image: snowfall pics in uttarakhand

मसूरी, औली, नैनीताल, मुनस्यारी बर्फ से लकदक..पहाड़ में बर्फबारी की 5 दिलकश तस्वीरें देखिए

अगर आप बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो देवभूमि उत्तराखंड चले आइए...ये खूबसूरत नजारे देखिए
Dec 13 2019 3:51PM, Writer:आदिशा

ये वादियां ये फिजाएं बुला रही हैं तुम्हें। ये खूबसूरत वादियां और बर्फ से लकदक पहाड़ियां और कहीं नहीं बल्कि उत्तराखंड में देखने को मिल रही हैं। इस वक्त उत्तराखंड स्वर्ग सा दिख रहा है। बर्फ के आगोश में समाई देवभूमि में अचानक पर्यटकों का अंबार लग गया है। जहां देखिए वहां बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। मसूरी, औली, धनोल्टी, नैनीताल से लेकर मुनस्यारी...हर जगह सिर्फ बर्फ ही बर्फ। इसलिए हम भी आपके लिए कुछ खास तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आपको खुशी होगी। यूं समझ लीजिए कि अगर आप बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो ये ही सबसे सही वक्त है। नैनीताल में शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। वहीं, धनोल्टी, औली और मुनस्यारी की वादियां भी बर्फ से लकदक हो गई हैं। तस्वीरें देखकर आप भी आए बिना रह नहीं पाएंगे।

नैनीताल में बर्फबारी

snowfall pics in uttarakhand
1 /

नैनीताल के आसपास के क्षेत्रों में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। ऐसे में आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये वादियां आपका इंतजार कर रही हैं।

पिथौरागढ़ में बर्फबारी

snowfall pics in uttarakhand
2 /

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई।

औली में बर्फबारी

snowfall pics in uttarakhand
3 /

हिमपात से खुश पर्यटक औली की तरफ उमड़ पड़े हैं। जो पर्यटक वहां पहुंचे हैं वे बर्फ से लकदक ढलानों पर स्कीइंग का खूब मजा ले रहे हैं।

मसूरी के आसपास बर्फबारी

snowfall pics in uttarakhand
4 /

ये नजारा मसूरी के आसपास का है। बर्फवारी लगातार जारी है। धनोल्टी में भी बर्फबारी हो रही है और साफ है कि पर्यटन बढ़ेगा।

धारचूला का नजारा देखो

snowfall pics in uttarakhand
5 /

धारचूला के गुंजी, कुटी, कालापानी, गर्ब्यांग, छियालेख में 2 से 20 सेंटीमीटर तक बर्फ गिरी है। सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाते नजर आए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home