उत्तराखंड में मां ने ही कराया अपनी बेटी का अपहरण, वजह जानकर पुलिस के भी उड़े होश
दूसरे पति के साथ रह रही सुप्रिया छोटी बेटी को भी अपने पास रखना चाहती थी, अपनी मंशा पूरी करने के लिए उसने बच्ची को अगवा कराने की साजिश रची...
Dec 13 2019 3:42PM, Writer:कोमल
उत्तराखंड में अगवा बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्ची से इस बारे में पूछताछ की तो बच्ची ने जो खुलासा किया उसे सुन पुलिसवाले भी दंग रह गए। पूछताछ में पता चला कि बच्ची को अगवा करने के पीछे उसकी मां का हाथ था। पुलिस मामले की तह तक पहुंची तो रिश्तों की एक अजब पहेली सामने आई। उधमसिंह नगर जिले के इस मामले की जांच में पता चला कि बच्ची की मां सुप्रिया मंडल ने पहले पति अर्जुन को छोड़ दिया था। एक साल पहले उसने रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में रहने वाले सुरजीत से शादी कर ली। सुप्रिया को पहले पति अर्जुन से दो बेटियां थीं, जिनमें से बड़ी बेटी तनीषा को वो अपने साथ ले गई। 5 साल की छोटी बेटी मनीषा पिता अर्जुन के साथ रह रही थी। सुप्रिया छोटी बेटी को भी अपने पास रखने की जुगत भिड़ा रही थी, पर इसके लिए उसने जो रास्ता अपनाया वो कानून की नजर में गुनाह है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ के जिन गांवों में मोबाइल नेटवर्क नहीं, वहां सैटेलाइट फोन बांटे जाएंगे..आपदा में मिलेगी मदद
गूलरभोज में रहने वाली 5 साल की मनीषा बुधवार को रोज की तरह स्कूल गई थी। करीब ढाई बजे जब वो स्कूल की वैन से नीचे उतरी तो दो बाइकसवार उसे उठाकर ले गए। पिता अर्जुन उस वक्त खेत में काम कर रहा था। बच्ची को अगवा होते देख उसने शोर मचा दिया। जब तक वो दौड़ता हुआ सड़क के पास पहुंचा, तब तक बाइकसवार भाग चुके थे। अर्जुन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, देर रात पुलिस ने बच्ची को रुद्रपुर में सुरजीत के घर से बरामद कर लिया। बच्ची को अगवा करने वाला सुरजीत और उसका एक साथी था। पूछताछ में पता चला कि अपहरण की साजिश बच्ची की मां ने ही रची थी। पुलिस ने सुरजीत और दूसरे आरोपी कन्नू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच जारी है।