उत्तराखंड के फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिमांशु बिष्ट लापता, एयर फोर्स ने पुलिस से मांगी मदद
एयर फोर्स अफसर हिमांशु ने छह साल पहले एक सड़क हादसे में माता-पिता को खो दिया था, तब से वो डिप्रेशन में थे...
Dec 17 2019 10:41AM, Writer:कोमल
उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिमांशु बिष्ट लापता हैं। हिमांशु के परिजन परेशान हैं। एयर फोर्स और पुलिस हिमांशु की खोजबीन कर रही है, पर उनके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पिथौरागढ़ जिले की अस्कोट पुलिस भी हिमांशु को खोज रही है। पिथौरागढ़ में एक कस्बा है अस्कोट, 27 साल के हिमांशु का परिवार यहीं देवल गांव में रहता है। हिमांशु एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे थे, पर बीते अक्टूबर से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वो लापता हैं। एयर फोर्स ने हिमांशु की तलाश के लिए पुलिस से संपर्क किया है। हिमांशु बिष्ट ने 21 जून 2014 को हैदराबाद में कमीशन लिया था। इस वक्त उनकी तैनाती हैदराबाद में थी। अक्टूबर में हिमांशु अचानक लापता हो गए। वो 27 अक्टूबर से लापता हैं। एयर फोर्स ने भी हिमांशु बिष्ट की काफी तलाश की, पर उनका पता नहीं चल सका।पहाड़ के छोटे से गांव से निकलकर एयर फोर्स अफसर बनने तक का सफर हिमांशु के लिए बहुत मुश्किल भरा रहा है। उन्होंने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। छह साल पहले हिमांशु के पिता कुंवर सिंह और मां जानकी देवी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। तब से हिमांशु तनाव में रहते थे। हिमांशु के परिजन उन्हें तलाशने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, पर सफलता नहीं मिल रही। उनके चाचा तारा सिंह बिष्ट और मनोहर सिंह बिष्ट भी परेशान हैं, अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। अस्कोट पुलिस ने बताया कि हमें वायु सेना हेडक्वार्टर से लेटर मिला है, मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में भीषण हादसा..गहरी खाई में गिरी कार, भाई-बहन की मौके पर मौत..दो घायल