पहाड़ के सौरभ रावत पर दांव लगाएगी कोलकाता नाइट राइडर्स..धांसू बल्लेबाज, लाजवाब विकेटकीपर
आईपीएल ऑक्शन के लिए उत्तराखंड के जिन तीन खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगी है, उनमें सौरव रावत का नाम सबसे ऊपर है....
Dec 17 2019 11:24AM, Writer:कोमल
क्रिकेटर मनीष पांडे, उन्मुक्त चंद और ऋषभ पंत आईपीएल में अपने खेल का जलवा दिखा चुके हैं। इस लिस्ट में अब क्रिकेटर सौरव रावत का नाम भी शामिल होने वाला है। सूत्रों की मानें तो सौरव केकेआर की तरफ से खेल सकते हैं। 19 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन होगा। जिसमें उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों के नाम पर बोली लग सकती है। इन खिलाड़ियों में सौरव रावत का नाम सबसे ऊपर है। उन्हें केकेआर अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है। ऐसा हुआ तो पहाड़ का ये होनहार क्रिकेटर जल्द ही आईपीएल में चौक्के-छक्के उड़ाता नजर आएगा। बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने भी फ्रेंचाइजी से सौरव रावत की पैरवी की है। इस पैरवी का फायदा सौरव का मिलेगा या नहीं, ये देखने के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा। आगे जानिए सौरभ रावत की खूबियां क्या हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिमांशु बिष्ट लापता, एयर फोर्स ने पुलिस से मांगी मदद
आईपीएल के लिए ऑक्शन होने वाला है, जिसमें बल्लेबाज और विकेटकीपर सौरव रावत के नाम पर बोली लग सकती है। सौरव धांसू बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, विकेट कीपिंग में भी उन्हें महारत हासिल है। ऐसे में अगर कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें अपनी पसंद बनाती है तो ये टीम के हक में ही होगा। आखिरी फैसला 19 दिसंबर को होना है। आईपीएल ऑक्शन लिस्ट में उत्तराखंड के जिन क्रिकेटर्स को जगह मिली है, उनमें उन्मुक्त चंद, सौरव रावत और हिमांशु बिष्ट शामिल हैं। लिस्ट में सौरव रावत का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। केकेआर ने सौरव को ट्रायल के लिए बुलाया था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें ऑक्शन लिस्ट में शामिल किया गया। अब केकेआर उन्हें विकेटकीपर के तौर पर चुन सकती है। केकेआर ने रॉबिन उथप्पा को भी रिलीज कर दिया है, ऐसे में उनकी जगह सौरव को मिल सकती है। सौरव ने अपने शानदार खेल से सबको प्रभावित किया है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी।