image: Pm modi congratulate general bipin rawat of assuming office of cds

उत्तराखंड के सपूत पर पीएम मोदी को भरोसा, बताया सबसे उत्कृष्ट अधिकारी

अपने ट्वीट में पीएम ने जनरल बिपिन रावत को सबसे उत्कृष्ट अधिकारी का खिताब दिया, इन शब्दों के बड़े गहरे मायने हैं...
Jan 3 2020 12:18PM, Writer:कोमल

जनरल बिपिन रावत...देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ। ये उत्तराखंड का सौभाग्य है कि उसे देश को काबिल अफसरों की फौज देने का मौका मिला है। पहाड़ के लाल केंद्र में अहम जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। जनरल बिपिन रावत भी इसी देवभूमि से ताल्लुक रखते हैं। पहले वो आर्मी चीफ के तौर पर देश की सेवा करते रहे, अब चीफ ऑफ डिफेंस बन नई जिम्मेदारी निभा रहे हैं। नया साल उनके लिए नई जिम्मेदारियां लेकर आया। नये साल के पहले दिन उन्होंने सीडीएस के तौर पर कार्यभार संभाला। देशभर के लोगों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘मुझे खुशी है कि जैसे ही हम नया साल और नया दशक शुरू करते हैं, भारत को जनरल बिपिन रावत के रूप में अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया। मैं उन्हें बधाई देता हूं, और इस जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वह एक उत्कृष्ट अधिकारी हैं। जिन्होंने बड़े उत्साह के साथ भारत की सेवा की है’।

यह भी पढ़ें - दिनदहाड़े गोलीकांड से दहला भीमताल, युवती संग जा रहे युवक को गोलियों से भूना
अपने ट्वीट में पीएम ने जनरल बिपिन रावत को सबसे उत्कृष्ट अधिकारी का खिताब दिया। इन शब्दों के बड़े गहरे मायने हैं। जनरल बिपिन रावत ने आर्मी चीफ रहते हुए देश के हित में कई बड़े फैसले लिए। देश की सेवा की, यही वजह है कि रिटायरमेंट के बाद भी केंद्र ने इस काबिल अफसर को अपने पास बनाये रखा, उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंप दी। जनरल बिपिन रावत को देश का पहला सीडीएस बनने का मौका मिला। अब उन पर सेना में सुधार की जिम्मेदारी है। कारगिल युद्ध के बाद से ही देश में सीडीएस की जरूरत महसूस की जा रही थी। ताकि सेना के तीनों अंगों के बीच समन्वय स्थापित हो। बीते 15 अगस्त 2019 को पीएम ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ संस्था की स्थापना का ऐलान किया था। साल 2019 के बीतने के साथ ही देश के पहले सीडीएस की तलाश खत्म हो गई। आर्मी चीफ रहे जनरल बिपिन रावत को देश का पहला सीडीएस बनने का गौरव हासिल हुआ।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home