दिनदहाड़े गोलीकांड से दहला भीमताल, युवती संग जा रहे युवक को गोलियों से भूना
हल्द्वानी का रहने वाला युवक एक युवती संग स्कूटी से भीमताल जा रहा था, इसी दौरान हमलावरों ने उसे गोली मार दी...
Jan 3 2020 11:18AM, Writer:कोमल
सरोवर नगरी नैनीताल...यहां गुरुवार को एक ऐसी दिल दला देने वाली घटना हुई, जिसने हर किसी को सन्न कर दिया। क्षेत्र का एक युवक और युवती स्कूटी पर सवार होकर भीमताल की तरफ जा रहे थे। दोनों अनहोनी से अनजान हो एक-दूसरे से बातचीत में मशगूल थे। तभी कुछ हमलावर वहां पहुंचे और युवक को गोलियों से भून दिया। लहूलुहान युवक वहीं गिर पड़ा। लोग उसे अस्पताल ले गए, पर वो बच नहीं सका। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना भीमताल थाना क्षेत्र की है। जहां चंदा देवी मंदिर के पास एक मोड़ पर अज्ञात हमलावरों ने युवक को गोली मार दी। घटना के वक्त युवक एक युवती के साथ स्कूटी पर सवार हो भीमताल की तरफ जा रहा था। तभी हमलावर युवक के पास पहुंचे और उसे गोली मारकर फरार हो गए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: ऑल वेदर रोड से जुड़ी अच्छी खबर, इस प्लान से बढ़ेगा पर्यटन
अचानक हुई वारदात को देख लोग सदमे में आ गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बाद में घायल युवक को नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, पर वो बच नहीं सका। युवक की शिनाख्त हो गई है। उसका नाम नाजिम बताया जा रहा है। वो हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके का रहने वाला था। हमले के वक्त नाजिम एक महिला के साथ स्कूटी पर सवार था। दोनों हल्द्वानी से भीमताल जा रहे थे। तभी चंदा देवी मोड़ के पास अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। नाजिम की हत्या क्यों हुई। हमलावर कौन थे, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया।