पहाड़ में पूर्व फौजी ने पड़ोसी को मार डाला, खुद को भी मिली दर्दनाक मौत
पड़ोसी की हत्या करने वाले पूर्व फौजी की भागते वक्त सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई...
Jan 5 2020 6:47PM, Writer:कोमल नेगी
देर से मिले या फिर जल्दी, पर बुरे कर्मों का फल मिलता जरूर है। ये सुना तो था पर पिथौरागढ़ में देख भी लिया। जहां पड़ोसी की हत्या करने वाले पूर्व फौजी की भागते वक्त सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। घटना सुगाल गांव की है, जो कि गंगोलीहाट में पड़ता है। इसी गांव में पूर्व फौजी मदननाथ और उनके पड़ोसी जीतनाथ रहा करते थे। दोनो का घर आमने-सामने थे। बताया जा रहा है कि मदननाथ मानसिक रूप से बीमार थे। गुरुवार रात पूर्व फौजी का अपने पड़ोसी जीतनाथ से झगड़ा हो गया। गुस्साये मदननाथ ने जीतनाथ के साथ मारपीट की। जिसमें 68 साल के जीतनाथ की मौत हो गई। पड़ोसी को मौत के घाट उतारने के बाद 45 वर्षीय मदननाथ वहां से भागने लगा। इसी दौरान मदननाथ सीढ़ियों से गिर गया। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। जिस वजह से उसकी भी मौत हो गई। जीतनाथ के परिजनों ने बताया कि मदननाथ मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसकी पड़ोस में रहने वाले लोगों से बनती नहीं थी। घटना वाले दिन वो दरवाजा तोड़कर पड़ोसी के घर में घुसा और बीमार जीतनाथ को बेरहमी से पीटने लगा। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक जीतनाथ की मौत हो चुकी थी। बाद में लोगों का शोरगुल सुन कर मदननाथ भागने लगा। इसी दौरान सीढ़ियों से गिरने की वजह से उसकी भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - देहरादून में लूट मचाने वाला मोहम्मद विशाल कश्मीर से गिरफ्तार, कुलगाम में छुपा बैठा था