पहाड़ के अमन पांडे को बधाई दें, नेशनल ताइक्वॉन्डो चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
अमन पांडे ने राष्ट्रीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश का मान बढ़ाया...
Jan 6 2020 9:05AM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों में अब बागेश्वर के अमन पांडे का नाम भी शामिल हो गया है। पहाड़ के इस होनहार लाल ने राष्ट्रीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। प्रतियोगिता का आयोजन अलवर में हुआ, जिसमें अमन ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी को हरा कर गोल्ड मेडल जीता। अमन की बदौलत उत्तराखंड ने राष्ट्रीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार जीत दर्ज की। अमन ने महाराष्ट्र के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अपने शानदार खेल से अमन ने उत्तराखंड के साथ-साथ बागेश्वर को भी गौरवान्वित किया है। इन दिनों उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। खेल विभाग भी अमन के शहर पहुंचने पर, उन्हें सम्मानित करेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के शाश्वत रावत को बधाई..क्रिकेट के लिए 9 साल की उम्र में घर छोड़ा, अब टीम इंडिया में हुआ चयन
अमन ने अंडर-14 के 29 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। राष्ट्रीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान के अलवर में हुआ। 2 से 5 जनवरी तक चली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया। उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व बागेश्वर के अमन पांडेय ने किया। उन्होंने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मंब जगह बनाई। फाइनल में उनका मुकाबला महाराष्ट्र के खिलाड़ी के साथ हुआ। जिसमें अमन ने 20-15 से जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। बागेश्वर के निवासियों ने अमन की जीत पर खुशी जताई। कोच कमलेश तिवारी भी खुश हैं। उन्होंने कहा कि अमन की जीत से दूसरे खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ेगा। वो उम्दा प्रदर्शन करेंगे। सभी विजेताओं का उत्तराखंड लौटने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। खेल विभाग गोल्ड मेडल विजेताओं को सम्मानित करेगा।