image: Police arrested accused on woman murder case in dehradun

देहरादून में सिरफिरे आशिक ने युवती को बेरहमी से मार डाला, फिर पेट्रोल डालकर जलाया

युवती की ना ने उस्मान को इस कदर ठेस पहुंचाई कि उसने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली...
Jan 6 2020 10:56AM, Writer:कोमल नेगी

राजधानी देहरादून...यहीं एक गांव है गणेशपुर। रविवार की सुबह जब इस गांव के लोगों की आंख खुली तो उनका सामना एक दिल दहला देने वाली घटना से हुआ। गांव के पास एक खेत में युवती की अधजली लाश पड़ी थी। किसी ने युवती को बेरहमी से मार कर खेत मे जला दिया था। कातिल की बेहरमी देख हर कोई सन्न था। लोगों के मन में कई सवाल थे। इन सवालों का जवाब पुलिस ने तलाश लिया है। युवती की हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने आरोपी युवक को देर शाम आईएसबीटी से गिरफ्तार किया। युवती को मौत के घाट उतारने के बाद वो फरार होने की कोशिश में था, पर इससे पहले ही धर लिया गया। युवक का नाम उस्मान कुरैशी है। पुलिस पूछताछ में उस्मान ने हत्या की जो वजह बताई, उसे सुन पुलिस के भी होश उड़ गए। उस्मान ने बताया कि उसका युवती के साथ पिछले 5 साल से अफेयर चल रहा था। वो रिलेशन को आगे बढ़ना चाहता था।

यह भी पढ़ें - पहाड़ में पूर्व फौजी ने पड़ोसी को मार डाला, खुद को भी मिली दर्दनाक मौत
उस्मान युवती संग शादी करना चाहता था, पर युवती के घरवालों ने 4 महीने पहले उसकी सगाई कहीं और तय कर दी। जिसके बाद युवती मंगेतर से मिलने लगी। उस्मान ने युवती को शादी के लिए मनाया, पर युवती नहीं मानी। उसका रिश्ता तुड़वाने के लिए उस्मान ने युवती के मंगेतर से भी बात की, पर मंगेतर भी युवती से शादी की बात पर अड़ा रहा। युवती की ना ने उस्मान को इस कदर ठेस पहुंचाई कि उसने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली। शनिवार को उसने युवती को मिलने के लिए बुलाया। उसे भगवानपुर हरिद्वार की तरफ घुमाने ले गया। जहां पर रात के वक्त उसने युवती का गला दबाया और पत्थर पर पटक कर उसे मार डाला। लाश की शिनाख्त ना हो इसीलिए उसने लाश को पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की। बाद में उस्मान युवती की लाश शिमला बाईपास रोड स्थित गणेशपुर गांव के खेत में छोड़कर चला गया। युवती गोरखपुर क्षेत्र टी इस्टेट की रहने वाली थी। वो 4 जनवरी से गायब थी। जांच के दौरान पुलिस को युवती और उस्मान के अफेयर के बारे में पता चला। जिसके बाद पुलिस ने उस्मान कुरैशी को आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home