image: Missing woman found after seven years

उत्तराखंड पुलिस का नेक काम, 7 साल पहले बिछड़ी बेटी को मिला अपना परिवार

7 साल पहले युवती जब गायब हुई थी तो अकेली थी, पर जब लौटी तो उसके साथ हंसता-खेलता परिवार था...
Jan 10 2020 4:31PM, Writer:कोमल

ऑपरेशन मुस्कान...पहाड़ में चल रही ये मुहिम लोगों की जिंदगी को खुशियों से भर रही है। मुहिम के जरिए लोगों को खाकी का वो पहलू देखने को मिल रहा है, जिससे वो अब तक अनजान थे। रुद्रपुर में पुलिस की इस मुहिम ने सालों पहले लापता हो चुकी बेटी को उसके परिवार से मिलाया। 7 साल पहले युवती जब गायब हुई थी तो अकेली थी, पर जब लौटी तो उसके साथ हंसता-खेलता परिवार था। पति और बच्चे साथ थे। युवती का नाम लीला है। उसका परिवार नानकमत्ता के किशनपुर गांव में रहता है। 7 साल पहले 22 वर्षीय लीला अचानक गायब हो गई थी। परिजन उसकी तलाश में यहां-वहां भटकते रहे। साल 2013 में पता चला कि लीला ने किसी से शादी कर ली है। परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने युवती का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया। लोकेशन देहरादून में मिली। 8 जनवरी को मुस्कान टीम ने देहरादून में लीला देवी से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें - पहाड़ में भारी बर्फबारी के बीच फंसा कर्मचारी, ठंड से तड़प-तड़पकर मौत मौत
तब लीला ने बताया कि घर से भागने के बाद उसने बिजनौर के रहने वाले युवक से शादी कर ली थी। परिवार वाले प्रेम विवाह से खुश नहीं थे। इसीलिए वो घर नहीं जा सकी। अब लीला की 5 और 3 साल की दो बेटियां हैं। वो पति और परिवार के साथ खुश है। मुस्कान टीम ने लीला की बात उसके परिजनों से कराई तो वो खुश हो गए, बेटी को घर आने का न्यौता दिया। मुस्कान टीम का आभार भी जताया। ऑपरेशन मुस्कान की बदौलत एक परिवार की खुशियां वापस लौट आईं। परिवार से बिछड़ चुकी बेटी को उसका परिवार वापस मिल गया। परिजन भी बेटी को सकुशल पाकर खुश हैं। आपको बता दें कि साल 2012 में मुस्कान टीम ने 10 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को उसके परिवार से मिलाया था। उत्तराखंड में काम कर रही मुस्कान टीम गुमशुदा लोगों को उनके परिवार से दोबारा जोड़ने का काम कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home