उत्तराखंड: मसूरी से इस वक्त की बड़ी खबर, होटल के बेसमेंट में लगी आग..मचा हड़कंप
फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी।
Jan 10 2020 4:57PM, Writer:कोमल
आज की बड़ी खबर मसूरी से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक होटल के बेसमेंट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अब तक मिली जानकारी और एक न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक ब्रेंटवुड होटल के बेसमेंट में आग लगी। ब्रेटवुड होटल पिक्चर पैलेस के पास है। आग लगने के बाद तो मानों हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके की गंभीरता को समझते हुए वक्त नहीं गंवाया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों पता नहीं चल पाया है। इस बारे में आगे जो भी अपडेट होगी हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड पुलिस का नेक काम, 7 साल पहले बिछड़ी बेटी को मिला अपना परिवार