image: Dm mangesh ghildiyal to receive gold award

देवभूमि के लिए गौरवशाली पल, DM मंगेश घिल्डियाल को नेशनल लेवल पर मिलेगा गोल्ड अवॉर्ड

रुद्रप्रयाग के DM मंगेश घिल्डियाल को नेशनल लेवल पर गोल्ड अवॉर्ड दिया जाएगा। पढिए ये गौरवशाली खबर
Jan 22 2020 8:04PM, Writer:आदिशा

उत्तराखंड में अच्छे जिलाधिकारी हैं, इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। कुछ युवा जिलाधिकारी देवबूमि की तस्वीर को संवारने का काम कर रहे हैं और इन्हीं में से एक हैं डीएम मंगेश घिल्डियाल। आज डीएम मंगेश को बधाई देने का वक्त है। इसलिए आप भी उन्हें शुभकामनाएं दें। राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल ई गवर्नेंस अवॉर्ड हेतु जिला अधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में संचालित प्रोजेक्ट डिस्ट्रिक्ट एडहॉक वायरलेस सर्विलांस सिस्टम यूसिंग ड्रोन टेक्नोलॉजी (District Adhoc Wireles Surveillance System using Dron Technology) को राष्ट्रीय स्तर पर GOLD award से नवाजा जाएगा। आने वाली 7 या 8 फरवरी को उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाएगा। ये अवार्ड डायरेक्टरेट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म व जन शिकायत, भारत सरकार विभाग द्वारा DM मंगेश घिल्डियाल को रुद्रप्रयाग जिले में अलग अलग अच्छे कामों के लिए दिया जाएगा। मसलन ई गवर्नेंस के क्षेत्र में शिक्षा, केदारनाथ पुनर्निर्माण और अन्य कार्यों में नवाचार के लिये दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुम्बई में प्रस्तावित 23वें राष्ट्रीय सम्मेलन में मंगेश घिल्डियाल को गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम में निम्नांकित सदस्य हैं
मनोज जोशी एनआईसी देहरादून
एल एस दानू जिला शिक्षा अधिकारी
शिव प्रसाद उनियाल ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर
भूपेंद्र सिंह नयाल डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डीडीएमए रूद्रप्रयाग
नीरज वशिष्ठ नेटवर्क इंजीनियर स्वान
रोहित संब्याल निदेशक GMAX IT SERVICE
IAS Mangesh Ghildiyal Fan Club फेसबुक पेज से साभार
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 13 साल के बच्चे ने बनाई इलैक्ट्रिक कार, IAS दीपक रावत ने बढ़ाया हौसला..देखिए


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home