image: Youth shot during firing in dispute udham singh nagar uttarakhand

उत्तराखंड में सिर्फ 1500 रुपये के लिए खूनी बवाल, फायरिंग में युवक गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड में सिर्फ 1500 रुपये को लेकर खूनी बवाल हुआ है। बताया जा रहा है कि फायरिंग में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Jan 25 2020 4:19PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में सिर्फ 1500 रुपये को लेकर खूनी बवाल हुआ है। यहां हुए झगड़े में गोली चल गई। फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, जिससे पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद किया। घटना उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज की है, जहां शाबेपुर गांव में खेमकरण नाम का युवक रहता है। खेमकरण का गांव में ही रहने वाले अंग्रेज सिंह के बेटे हरमन सिंह से 15सौ रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को हरमन सिंह ने खेमकरण को गांव में रोक लिया। उससे 15सौ रुपये मांगे, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। इसी दौरान हरमन ने खेमकरण पर तमंचे से फायर झोंक दिया।

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: कभी भी सील हो सकता है देहरादून का पैसेफिक मॉल, कुर्की का नोटिस जारी
उत्तराखंड में सिर्फ 1500 रुपये के लिए खूनी बवाल
गोली खेमकरण की जांघ में लगी और वो जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। इस दौरान हरमन सिंह के पिता अंग्रेज सिंह ने खेमकरण के परिजनों के साथ गाली-गलौच भी की। घायल खेमकरण को परिजन सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज रेफकर कर दिया गया। खेमकरण के भाई सतपाल सिंह ने आरोपी हरमन और उसके पिता अंग्रेज सिंह के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कराया है। आरोपी हरमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि खेमकरण ने हरमन से 15 सौ रुपये उधार लिए हुए थे, जिसे लेकर दोनों के बीच तनातनी चल रही थी। आरोपी हरमन का पिता अंग्रेज सिंह पूर्व प्रधान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home