image: DEHRADUN NEW DM ASHISH SRIWASTAVA

देहरादून को मिला नया जिलाधिकारी, 1 मिनट में पढ़िए पूरी खबर

देहरादून को नया जिलाधिकारी मिला है। इसके साथ ही उत्तराखंड में दो आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं।
Jan 31 2020 6:58PM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून वासियों के लिए जरूरी है...आपके जिलाधिकारी का तबादला हो गया है और अब नए जिलाधिकारी को देहरादून की कमान सौंपी गई है। दरअसल उत्तराखंड में दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। शासन की ओर से आदेश जारी किया गया है। देहरादून की कमान अब डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव के हाथों में है। आपको बता दें कि उनके पास अपर सचिव मुख्यमंत्री और स्मार्ट सिटी के सीईओ का कार्यभार भी है। इससे पहले डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव एमडीडीए उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे थे। उन्हें अब सी रविशंकर की जगह देहरादून का डीएम बनाया गया है। सी रविशंकर को हरिद्वार का जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी को अभी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना वायरस का खौफ, ऋषिकेश AIIMS में दूसरी महिला भर्ती..सावधान रहें!


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home