उत्तराखंड: वर-वधू के स्टेज पर चढ़ा प्रेमी, दुल्हन को जड़ा थप्पड़..हुई जमकर धुनाई..देखिए वीडियो
बताया जा रहा है कि आरोपी लड़का दु्ल्हन का प्रेमी रह चुका है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है...आप भी देखिए
Feb 26 2020 9:19PM, Writer:आदिशा
यह वायरल वीडियो उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर का बताया जा रहा है। हालांकि यह लक्सर का वीडियो है या नहीं फिलहाल राज्य समीक्षा इसकी पुष्टि नहीं करता लेकिन सोशल मीडिया पर इसे हरिद्वार का ही वीडियो बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार के लक्षण के एक गांव में बारात आई थी शादी की तमाम रस्में अदा की गई और वक्त नवविवाहिता को बधाई देने का था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान गांव का एक लड़का आया और नवविवाहिता को गिफ्ट देने के बहाने वह स्टेज पर चढ़ा और उसे थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद शादी में जमकर बवाल मच गया। लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ा और जमकर धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि इसके बाद दुल्हन के देवर ने अपने गांव के दो युवकों के साथ मिलकर आरोपी युवक की जमकर पिटाई भी की जिसमें युवक घायल हो गया। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - वाह उत्तराखंड: डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी के स्वागत में बजा बेड़ु-पाको, वीडियो देख लीजिए
खबर है कि आरोपी लड़का दुल्हन पर प्रेमी रह चुका है। अब यह मामला पुलिस के पास है और पुलिस अपने आधार पर छानबीन कर रही है।