उत्तराखंड की दीपा शाह की बातें सुन रो पड़े पीएम मोदी..देखिए भावुक वीडियो
दीपा शाह ने पीएम मोदी deepa shah narendra modi के सामने कुछ ऐसा कहा कि पूएम मोदी की आंखों में आंसू आ गए। सभी का गला रूंध गया। देखिए वीडियो
Mar 7 2020 4:26PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड की दीपा शाह...ना जाने जिंदगी के कितने साल दीपा शाह ने बिस्तर पर पड़े पड़े गुजार लिए थे। किसी को ऐसे हालात में तिनके का भी सहारा मिल जाए तो वो उसे ताउम्र नहीं भूलता। ऐसा ही उत्तराखंड की दीपा शाह deepa shah narendra modi के साथ हुआ। दीपा शाह महंगी दवाइयां नहीं ले सकती थी और वो लकवा की बीमारी से जूझ रही थीं। ऐसे में दीपा शाह को जन औषधि परियोजना से लाभ मिला। दीपा शाह को महंगी दवाइयां बेहद सस्ती मिलने लगी और उनका स्वास्थ्य धीरे धीरे सुधरने लगा। शायद ये ही वो वक्त था, जब दीपा शाह ने मन में ठान लिया था कि एक दिन वो पीएम मोदी से मिलकर उनका धन्यवाद जरूर करें। वक्त आया...वो वक्त बेहद भावुक कर देने वाला था। दीपा शाह, पीएम मोदी से लेकर हर उस शख्स की आंखों में आंसू थे..जिसने भी दोनों के बीच का बीच का ये संवाद देखा और सुना। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - ये है उत्तराखंड की खूबसूरत विधानसभा, बर्फबारी के बीच गैरसैंंण में चला सत्र..देखिए तस्वीरें
साल 2011 में दीपा शाह deepa shah narendra modi को पैरालाइसिस का अटैक हुआ था। दवाईयां बहुत महंगी आती थीं, लेकिन प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के बाद उन्हें बेहद सस्ते दामों में दवाईयां मिलने लगी। दीपा ने आगे कहा कि मोदी जी मैंने ईश्वर को तो नहीं देखा लेकिन मैंने आपको ईश्वर के रूप में देखा है। ये बात सुनकर पीएम मोदी भावुक हो गए। देखिए वीडियो