image: All weather road project in uttarakhand

उत्तराखंड में बन रही है देश की सबसे मजबूत सड़क, जानिए इसकी 10 हाईटेक खूबियां.. देखिए वीडियो

ऑल वेदर रोड उत्तराखंड (All weather road uttarakhand) की आर्थिक और सामाजिक उन्नति में मील का पत्थर साबित होगी। इस परियोजना को लेकर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बड़ी बातें बताई हैं..ये वीडियो देखिए
Mar 19 2020 2:48PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में चारों धामों को जोड़ने वाली चारधाम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह सड़क बारिश और बर्फबारी के दौरान भी खुली रहेगी। जिससे चारधाम यात्रा सालभर जारी रह सकेगी। ऑल वेदर रोड उत्तराखंड (All weather road uttarakhand) की आर्थिक और सामाजिक उन्नति में मील का पत्थर साबित होगी। यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। पीएम इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं। उत्तराखंड में केदारनाथ, बदरीनाथ, और गंगोत्री-यमुनोत्री यात्रा ने भूस्खलन, सिंकिंग जोन, अंधे मोड़ों से होते हुए पगडंडी से सड़क तक का सफर तय किया है। हर साल लाखों यात्री चारधाम, हेमकुंड साहिब, औली और फूलों की घाटी की यात्रा पर आते हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बारिश में मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। ऑल वेदर रोड के बन जाने से चारधाम यात्रा सभी मौसम में सुरक्षित और सुगम बन जाएगी। इसकी खूबियां भी जानिए और ये वीडियो जरूर देखिए

ऑल वेदर रोड (All weather road uttarakhand) के लिए परिवहन मंत्रालय ने 12 हजार करोड़ रुपये लागत की चारधाम राजमार्ग विकास परियोजना बनाई है। चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना का काम इस साल ज्यादा तेजी पकड़ेगा। परियोजना का कार्य इसी साल पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 889 किमी की इस परियोजना पर 220.66 किमी की अनुमति मिल चुकी है। भूमि अधिग्रहण कार्य भी तकरीबन पूरा है। कुल 889 किमी लंबाई के राजमार्ग का निर्माण कई चरणों में पूरा होगा। 393.98 किलोमीटर तक के 21 प्रस्ताव मंजूर हुए हैं, जिन पर 4371.87 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 937 करोड़ रुपये के छह प्रस्तावों को मंजूरी मिलना बाकी है। परियोजना के तहत कुल 132 पुल बनेंगे। 13 बाइपास बनाए जाएंगे जो कि प्रदेश के कई शहरों को जाम फ्री बना देंगे। जगह-जगह रीवर प्रोटेक्शन बोर्ड बनेंगे। भूस्खलन-सिंकिंग जोन का ट्रीटमेंट किया जाएगा। चीन सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। सड़क संपर्क के लिहाज से ही यह सड़क महत्वपूर्ण है और सड़क निर्माण पर प्रधानमंत्री कार्यालय की सीधी निगाह है। चलिए अब आपको ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट से जुड़ा स्पेशल वीडियो दिखाते हैं। इस वीडियो के जरिए आप ऑल वेदर रोड परियोजना और इससे उत्तराखंड को होने वाले फायदों के बारे में जानेंगे, आगे देखें वीडियो…
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सदियों बाद बनते हैं ऐसे गीत, इस गीत ने हर आंख नम कर दी..आप भी देखिए

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home