image: ROSHAN RATURI DEMANDS SAFETY OF 400 INDIAN IN MALESIA

उत्तराखंड के रोशन रतूड़ी की PM मोदी से अपील..‘400 भारतीयों को बचा लीजिए’..देखिए वीडियो

मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं, इसी धर्म को निभाते हुए उत्तराखंड के रोशन रतूड़ी Roshan raturi ने देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी से एक अपील की है। वीडियो भी देखिए
Mar 19 2020 5:14PM, Writer:आदिशा

कहते हैं इंसानियत से बड़ा कोई काम नहीं। मुश्किल के वक्त जो इंसान के काम आए, वो ही सच्चा इंसान कहलाता है। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के हिंडोलाखाल से ताल्लुक रखने वाले रोशन रतूड़ी Roshan raturi को आज कौन नहीं जानता। विदेश में फंसे हजारों लोगों को रोशन अब तक बचा चुके हैं और इस बीच उन्होंने पीएम मोदी से एक अपील की है। रोशन रतूड़ी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व विदेश मंत्रालय, इंसानियत के लिये मैं विनम्रता के साथ आपके संज्ञान में एक बात लाना चाहता हूं। हमारे 400 से भी ज़्यादा भारतीय भाई-बहन मलेशिया, कुआलालाम्पुर और माको एयरपोर्ट पर फ़ंसे हैं। जिसमें बडे-बुजुर्ग व महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। उन सभी को वहां बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाने-पीने की भी बहुत बडी समस्या हो गयी है। बहुत लोगों के पास पैसे भी नहीं है और बहुत से लोगों वीज़ा अवधि भी ख़त्म हो गये है’। आगे देखिए वीडियो

रोशन रतूड़ी Roshan raturi आगे लिखते हैं कि ‘भारत सरकार से निवदेन करते हैं कि जल्दी से जल्दी उन सभी भारतीय भाई-बहनों को भारत लाया जाए। जिन लोगों के वीज़ा ख़त्म हो गये हैं उनकी वीजा अवधि को बढ़ाया जाए जिससे उनको मलेशिया में रहने किसी भी तरह की परेशानियों ना उठानी पड़े’। साथ ही रोशन रतूड़ी ने मलेशिया हाई कमीशन से अपील की ही कि ‘जितने भी हमारे भारतीय भाई-बहन मलेशिया एयरपोर्ट पर फंसे हैं ,उन सबको मास्क, सेनिटाइजर और खाने की सभी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएं’। देखना है कि भारत सरकार इस पर क्या संज्ञान लेती है। देखिए वीडियो

Respected Goverment of INDIA 🇮🇳 “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व विदेश मंत्रालय, इंसानियत के लिये व अंतराष्ट्रीय समाज सेवी होने के नाते,मैं विनम्रता के साथ आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि हमारे 400 से भी ज़्यादा भारतीय “भाई-बहन” मलेशिया 🇲🇾 Kuala Lumpur & Maco Airport पर फ़ंसे है । जिसमें बडे-बुजुर्ग व महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है । उन सभी को वहाँ पर बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । खाने-पीने की भी बहुत बडी समस्या हो गयी है, बहुत लोगों के पास पैसे भी नहीं है । बहुत से लोगों वीज़ा अवधि भी ख़त्म हो गये है ।



भारत सरकार से निवदेन करते हैं कि जल्दी से जल्दी उन सभी भारतीय भाई-बहनों को भारत लाया जाये । जिन लोगों के वीज़ा ख़त्म हो गये हैं उनकी वीजा अवधि को Extend बढ़ाया जाय जिससे उनको मलेशिया में रहने किसी भी तरह की परेशानियों ना उठानी पड़े ।



मलेशिया हाई कमीशन “राजदूता वास “से निवेदन करता हूँ कि जितने भी हमारे भारतीय भाई-बहन मलेशिया 🇲🇾एयरपोरट के अंदर फंसे है, और अभी तक उनको वतन नहीं 👎 आने दिया गया है ,उन सबको मास्क (Mask )🎭 😷 सेनिटाइजर ( Sanitizer “🌞” व खाने की सभी वस्तुओं को मुफ़्त में उपलब्ध कराया जाय, जिससे हमारे सभी भाई-बहन जान् को नुक़सान ना पहुँचे व सब सुरक्षित रह सके ।



Roshan Raturi RR (International SoCial Worker)

Email:-roshanraturi@yahoo.com

Posted by Roshan Raturi RR on Wednesday, March 18, 2020

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बन रही है देश की सबसे मजबूत सड़क, जानिए इसकी 10 हाईटेक खूबियां.. देखिए वीडियो


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home