राज्य समीक्षा की टीम देहरादून वासियों को सलाम करती है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए उन्होंने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया। ये 10 तस्वीरें देखिए
Mar 22 2020 11:05AM, Writer:आदिशा
कोरोना वायरस इस वक्त देश के लिए बड़ा संकट है और हर कोई इस बात से वाकिफ है। आज दिन है जनता कर्फ्यू का और राजधानी देहरादून जनता कर्फ्यू dehradun janta curfew के सपोर्ट में उतरी है। आज का दिन आपके लिए अहम है। आज का दिन उन लोगों को धन्यवाद अदा करने का है, जो कोरोना वायरस के बीच दिन-रात आपकी सेवा में लगे हैं। आज का दिन कोरोना वायरस के चक्रव्यूह को भेदने का है। खुशी इस बात की है कि देहरादून इस भयानक बीमारी के खिलाफ जंग लड़ने के लिए तैयार है। हम सलाम करते हैं देहरादून वासियों को, जिन्होंने जनता कर्फ्यू के समर्थन में उतरकर घर पर रहना ही सबसे बेहतर समझा। देश के पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की और इसका सीधा असर उत्तराखंड के देहरादून में दिखा। उत्तराखंड सरकार द्वारा जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अच्छी बात ये है कि सिर्फ बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस और बाकी पार्टियां भी इसका पुरजोर समर्थन कर रही हैं। आगे देखिए देहरादून जनता कर्फ्यू की 10 तस्वीरें...
शांत रहें, समर्थन करें
1
/
हम सलाम करते हैं देहरादून वासियों को, जिन्होंने जनता कर्फ्यू के समर्थन में उतरकर घर पर रहना ही सबसे बेहतर समझा।
देहरादून ने दिखाया दम
2
/
देश के पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की और इसका सीधा असर उत्तराखंड के देहरादून में दिखा।
दिल हो तो देहरादून जैसा
3
/
देखते रहिए देहरादून में जनता कर्फ्यू की 10 तस्वीरें
जनता कर्फ्यू का समर्थन
4
/
आप देख रहे हैं देहरादून में जनता कर्फ्यू की 10 तस्वीरें
हर किसी ने निभाई जिम्मेदारी
5
/
देहरादून में जनता कर्फ्यू की 10 तस्वीरें
ये है देहरादून
6
/
हम सलाम करते हैं देहरादून वासियों को, जिन्होंने जनता कर्फ्यू के समर्थन में उतरकर घर पर रहना ही सबसे बेहतर समझा।
देखिए देहरादून की तस्वीरें
7
/
देश के पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की और इसका सीधा असर उत्तराखंड के देहरादून में दिखा।
करोना को हराना है
8
/
राज्य समीक्षा की टीम देहरादून वासियों को सलाम करती है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए उन्होंने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया। ये 10 तस्वीरें देखिए
कोरोना वायरस से डटकर मुकाबला
9
/
आज का दिन कोरोना वायरस के चक्रव्यूह को भेदने का है। खुशी इस बात की है कि देहरादून इस भयानक बीमारी के खिलाफ जंग लड़ने के लिए तैयार है।
अनुशासन का पालन
10
/
राजधानी देहरादून जनता कर्फ्यू dehradun janta curfew के सपोर्ट में उतरी है।