उत्तराखंड में गजब हो गया..पति ने लस्सी और अचार मांगा, पत्नी ने बेलन से सिर फोड़ दिया
पति की गलती बस इतनी थी कि उसने पत्नी से लस्सी और अचार मांग लिया था। पति की ये डिमांड पत्नी को कुछ इस कदर नागवार गुजरी कि उसने बेलन से वार कर पति का सिर फोड़ डाला...
Mar 22 2020 8:26PM, Writer:कोमल नेगी
महिला प्रताड़ना की खबरें तो आपने बहुत सुनी होंगी, अब एक पति की आपबीती भी सुन लें। घटना ऊधमसिंहनगर की है, जहां गुस्साई पत्नी ने बेलन से ताबड़तोड़ वार कर पति का सिर फोड़ दिया। पति की गलती बस इतनी थी कि उसने पत्नी से लस्सी और अचार मांग लिया था। पति की ये डिमांड पत्नी को कुछ इस कदर नागवार गुजरी कि उसने बेलन से वार कर पति का सिर फोड़ डाला। सिर से रिसते खून के साथ पीड़ित पति किसी तरह थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई। उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। अब घटना विस्तार से जानते हैं। बाजपुर नगर पालिका क्षेत्र से सटा एक गांव है चकरपुर। पीड़ित पति इसी गांव में रहता है। शनिवार को युवक भरी दोपहर में कोतवाली पहुंचा। उसके सिर से खून टपक रहा था। युवक ने बताया कि वो घर में भोजन कर रहा था। इसी दौरान उसने पत्नी से अचार और लस्सी देने को कहा। गुस्से में तिलमिलाई पत्नी ने उसे खाना देने की बजाय बेलन से पति की पिटाई शुरू कर दी। पहले तो पत्नी ने उसे जी भरकर गालियां दी। इससे भी मन नहीं भरा तो बेलन उठाकर उसके सिर में मार दिया। जिससे उसका सिर फट गया। पीड़ित पति ने पुलिस से मौखिक शिकायत करते हुए आरोपी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। लिखित शिकायत मिलने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - IAS दीपक रावत को मिला शानदार आइडिया, कुंभ में दौड़ेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल..देखिए वीडियो