टिहरी गढ़वाल में इंडोनेशिया से लौटे युवक को बुखार, सेल्फ क्वॉरेन्टाइन के सख्त निर्देश
टिहरी गढ़वाल में कोरोना के चलते बाहर से आये आठ लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई। इंडोनेशिया से आये एक युवक को बुखार की शिकायत है। उसे सेल्फ क्वॉरेन्टाइन यानी घर मे रहने के सख़्त निर्देश दिये गए।
Mar 22 2020 9:40PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग हर तरीके से खुद को तैयार कर रहा है। सभी कर्मचारियों ने अपनी-अपनी ज़िम्मेदारी बहुत ही कुशलता से उठाई हुई है। हर कोई अपनी जान को जोखिम में डाल कर आम जनता की सेवा कर रहा है। हाल ही में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चम्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आठ लोगों के स्वास्थ्य की जांच करी गयी जिसमें इंडोनेशिया, बहरीन और दुबई से आये छ: लोगों के अलावा दिल्ली से आये दो लोग भी शामिल थे। जांच के दौरान इंडोनेशिया से आये एक युवक को बुखार निकला जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और सेल्फ क्वॉरेन्टाइन यानी घर मे रहने के निर्देश दिए। बाकी सब लोगों के स्वास्थ्य रिपोर्ट्स सामान्य आये हैं जिसके बाद उनको घर भेज दिया गया। मरीज़ो की स्क्रीनिंग करना बेहद ज़रूरी है वरना यह वायरस फैल सकता है। इसलिए चंबा में बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी स्क्रीनिंग के तहत आठ लोग जाँच कराने आये थे जिसमें से इंडोनेशिया से आये युवक को बुखार होने की रिपोर्ट्स आयी। उसे तुरंत ही जांच के लिए बौराड़ी भेजा गया जहां उपचार के बाद उसे घर पर रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। बाकी सब लोग सामान्य पाये गए हैं। अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ पुखराज सिंह ने बताया कि अस्पताल की टीम पूरी मेहनत से लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है। शनिवार को आठ लोगों की स्क्रीनिंग हुई। उन्होंने बताया कि विदेश से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग या जांच होना बेहद ज़रूरी है नहीं तो वायरस फैलने की बहुत अधिक सम्भावना है। आप सबसे भी यही अपील है कि अगर हल्की सी भी आशंका हो तो बिना देरी किये अपने स्थानीय डॉक्टर से ज़रूर सम्पर्क करें।
यह भी पढ़ें - IAS दीपक रावत को मिला शानदार आइडिया, कुंभ में दौड़ेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल..देखिए वीडियो