image: Coronavirus Uttarakhand:Pahadi women video viral over coronavirus

बौडी जी कंडाली लगाएंगी, दिल्ली से उत्तराखंड जाने वाले बौडी जी की चेतावनी सुन लें..देखिए वीडियो

वीडियो में दिख रही महिला हाथ में कंडाली लेकर लोगों को अपने गांव-पुंगड़ी से दूर रहने को कह रही है। कोरोना वायरस की टेंशन के बीच ये वीडियो आपके लिए कुछ खास है।
Mar 23 2020 1:10PM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना की वजह से काफी टेंशन है, लेकिन टेंशन के माहौल में भी हंसी रुकनी नहीं चाहिए। हंसी-मजाक चलते रहना चाहिए, टेंशन पर काबू पाने का ये सबसे कारगर तरीका है। बात जब हंसी की हो रही है तो हम आपको पहाड़ से आया एक वीडियो दिखाएंगे। वीडियो में पहाड़ की एक महिला दिल्ली या फिर बाकी शहरों से आने वाले लोगों को चेतावनी दे रही हैं कि वहीं रहें, उत्तराखंड में न आएं वरना कंडाली लगा दी जाएगी। महिला कोरोना रोकने का कारगर तरीका बता रही हैं। ये तो आप जानते ही होंगे कि कोरोना के चलते पहाड़ के कई गांवों ने खुद को लॉक डाउन कर लिया है। लोग कोरोना के खतरे को समझते हैं, इसे लेकर जागरूक हैं, इससे अच्छी बात भला और क्या हो सकती है। हाल ही में पहाड़ की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कोरोना की टेंशन के बीच ये वीडियो आपको हंसी के कुछ हल्के-फुल्के पल दे जाता है। वीडियो में दिख रही महिला हाथ में कंडाली लेकर लोगों को अपने गांव-पुंगड़ी से दूर रहने को कह रही है। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - गढ़वाली लड़के का इटली से उत्तराखंड के नाम संदेश- यहां 1 मिनट में 2 लोग मर रहे हैं..देखिए वीडियो
लगे हाथ उन्होंने पहाड़ की उन ब्वारियों पर कमेंट कर दिया, जो गांव छोड़कर शहर-विदेशों में बस गई हैं। अब कोरोना के डर से अपने गांव लौटना चाहती हैं। महिला ने साफ कहा कि हमारे यहां पहले से ही कई लोग बीमार हैं, अब यहां कोरोना लेकर ना आएं। बाहर से आने वाले लोगों को दूर से ही नमस्ते। हमारे गांव से दूर ही रहें। हर गांववाला अगर कोरोना को लेकर इसी तरह स्ट्रिक्ट रहेगा तो कोरोना क्या, कोई भी बीमारी गांवों के आस-पास नहीं फटक सकती। चलिए अब आपको वीडियो दिखाते हैं, इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी…


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home