CBSE Result: 10th में उत्तराखंड की अस्मिता ने पाए 98.6% अंक, नैनीताल में नाव चलाते हैं पिता
नैनीताल जिले की अनुष्का प्रियदर्शी ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.6% फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है...
May 13 2025 9:06PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा आज 13 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। उत्तराखंड की अस्मिता परिहार ने 10वीं की परीक्षा में 98.6% प्राप्त कर परिजनों का मान बढ़ाया है।
Asmita scored 98.6% marks in CBSE 10th board
नैनीताल के मल्लीताल स्थित सनवाल स्कूल की छात्रा अस्मिता परिहार ने CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.6% अंक प्राप्त किए हैं। अस्मिता ने विज्ञान विषय में 100, सूचना प्रौद्योगिकी में 100, गणित में 99, हिंदी में 97, सामाजिक विज्ञान में 97 और अंग्रेजी में 91 अंक हासिल किए हैं। इस प्रकार, अस्मिता ने 98.6% अंक हासिल कर नैनीताल जिले में टॉप किया है। अस्मिता ने बिना ट्यूशन के खुद से पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की है।
इंजीनियर बनने का है सपना
अस्मिता ने बताया कि वे स्कूल के बाद प्रतिदिन घंटों पढ़ाई करती थीं और इसमें वे यूट्यूब का भी उपयोग करती थीं। अस्मिता बताती हैं कि उनका अगला लक्ष्य कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना है। वह अब जेईई मेन्स की तैयारी करेंगी और अगली कक्षाओं के साथ-साथ जेईई मेन्स की पढ़ाई भी जारी रखेंगी। अस्मिता का सपना आईआईटी में प्रवेश लेकर कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना है, ताकि वे अपना इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सके। उनकी यह सफलता उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं।
नैनीताल झील में नाव चलाते हैं पिता
अस्मिता परिहार के पिता दीपक परिहार नैनीताल झील में नाव चलाते हैं, जिससे उनका घर का खर्च चलता है। सनवाल स्कूल की प्रिंसिपल ए. इमैनुएल ने अस्मिता के उज्जवल भविष्य की करते हुए बधाई दी। अस्मिता की प्रिंसिपल ने कहा कि अस्मिता की मेहनत हमारे शिक्षकों की लगन और परिवार के सहयोग का परिणाम है कि आज हमारे स्कूल की छात्रा नैनीताल टॉप करने किया है। अस्मिता ने ये सफलता हासिल कर अपने परिजनों, स्कूल और क्षेत्र का मान बढ़ाया है।