उत्तराखंड: बॉबी पंवार ने दिया इस्तीफा, राम कंडवाल होंगे नए बेरोजगार संघ अध्यक्ष
बॉबी पंवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे अब उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं...
May 13 2025 10:01PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बीते सोमवार को बॉबी पंवार ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। बॉबी पंवार ने संघ की कोर कमेटी के पदाधिकारियों को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बॉबी पंवार के इस्तीफे के बाद सर्वसम्मति से राम कंडवाल को उत्तराखंड बेरोजगार संघ का अध्यक्ष घोषित किया गया है।
Bobby Pawar resigned from Unemployed Union president Post
बॉबी पंवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले सात-आठ वर्षों के संघर्षों में हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया और नकल माफिया को जेल भेजने का कार्य किया गया है। परीक्षाओं में पारदर्शिता में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता उन्हें राजनीतिक चेहरों के रूप में देख रही है। ऐसे में संघ के पद पर बने रहना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि वे अब उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर बॉबी पंवार के साथ सुरेश सिंह, नितिन दत्त, सजेंद्र कठैत, संजय सिंह, जसपाल चौहान, नवीन चौहान आदि भी उपस्थित थे।
नकल विरोधी कानून लाने में बढ़ा योगदान
बॉबी पंवार ने अपने कार्यकाल के दौरान नकल माफिया पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इसके साथ ही, उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया है। इसके परिणामस्वरूप, सरकार को प्रदेश में नकल विरोधी कानून लागू करना पड़ा। इस प्रक्रिया में बॉबी पंवार के खिलाफ लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे भी दर्ज हुए, जिनका उन्हें सामना करना पड़ा। बॉबी पवार ने सैकड़ों युवाओं की बदौलत टिहरी लोक सभा संसदीय सीट से चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली, लेकिन इस दौरान उन्होंने हजारों युवाओं का प्यार और भरोसा हासिल किया है।
राम कंडवाल बने नए अध्यक्ष
बॉबी पवार ने बताया कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ एक गैर राजनीतिक संगठन है, जो बेरोजगारों से संबंधित मुद्दों को उठाने का कार्य जारी रखेगा। इसलिए, उन्हें इस पद पर बने रहना उचित नहीं लगा, जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दिया। बॉबी पवार के इस्तीफे के बाद, पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी राम कंडवाल को संघ का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।