image: Coronavirus Uttarakhand:Uttarakhand lockdown Girl misbehaved with police

दिल्ली से गढ़वाल पहुंची युवती, पुलिस से हुई झड़प..अब 14 दिन के लिए सेल्फ क्वॉरेंटाइन

दिल्ली में जॉब करने वाली युवती मंगलवार को नई टिहरी पहुंच गई। उत्तराखंड लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने उसे रोका तो युवती पुलिसवालों से ही उलझ पड़ी। पढ़िए पूरी खबर
Mar 25 2020 5:13PM, Writer:कोमल नेगी

इस वक्त हम मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। लॉकडाउन हमारी सुरक्षा के लिए है, ये बात समझना जरूरी है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना जरूरी है, पर अफसोस कि अब भी कुछ लोग इस बात की गंभीरता को समझ नहीं रहे। लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर टहल रहे हैं। पुलिस रोक रही है तो बहस कर रहे हैं, पुलिसकर्मियों को धमका रहे हैं। नई टिहरी में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जागरण की खबर के मुताबिक मंगलवार दोपहर एक युवती अचानक नई टिहरी पहुंच गई। युवती नई दिल्ली में एक निजी कंपनी में जॉब करती है। हनुमान चौक के पास पुलिस ने युवती को रोक लिया। लड़की को लॉकडाउन का हवाला दिया, लेकिन लड़की बात को समझने की बजाय पुलिसकर्मियों से बहस करने लगी। खैर बाद में पुलिस ने किसी तरह युवती और उसके पिता को जिला अस्पताल जाने के लिए राजी कर लिया। जहां जांच में युवती सामान्य पाई गई। युवती ने बताया कि वो जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नई टिहरी आई है। रास्ते में उसकी थर्मल स्क्रीनिंग भी हुई। जिला अस्पताल में हुई जांच में भी उसकी हालात सामान्य पाई गई। हालांकि युवती को एहतियातन 14 दिन के लिए घर में क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उसे परिवार के सदस्यों से दूर अलग कमरे में रहना होगा। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करना होगा। हमारी भी आपसे अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें, ये आपकी सुरक्षा के लिए ही है।
यह भी पढ़ें - खबर का असर: दिल्ली में फंसे उत्तराखंडियों के मददगार बने CM त्रिवेन्द्र, किया मदद का वादा


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home