image: Coronavirus Uttarakhand:Uttarkashi Coronavirus suspect arrived hospital

उत्तरकाशी: मुंबई से आए पर्यटक में कोरोना जैसे लक्षण, इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स रेफर

24 पर्यटकों का एक दल उत्तरकाशी आया हुआ था। इस दल के एक सदस्य में कोरोना जैसे सिंप्टम्स मिले हैं। उसे इलाज के लिए एम्स रेफर किया गया है, दल से दूसरे सदस्यों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की गई...
Mar 25 2020 9:04PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तरकाशी में मुंबई से आए एक पर्यटक में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। पर्यटक को इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। पर्यटक के साथ आए अन्य पर्यटकों की भी दो बार थर्मल स्क्रीनिंग की गई। उन्हें घर में ही क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं। 24 सदस्यीय पर्यटकों का एक दल उत्तरकाशी की असी गंगा घाटी आया हुआ था। उत्तराखंड लॉकडाउन हुआ तो सभी पर्यटक उत्तराखंड में फंस गए। इन्हीं पर्यटकों में से एक पर्यटक में कोरोना वायरस जैसे सिंप्टम्स मिले हैं। पर्यटकों का ये दल 13 मार्च को उत्तरकाशी पहुंचा था। तब से ये लोग यहीं पर थे। सोमवार को मुंबई के एक पर्यटक को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। हालत बिगड़ने पर अन्य पर्यटक उसे अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में जांच के दौरान पर्यटक में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए। जिसके बाद डॉक्टरों ने कोरोना संदिग्ध को सीधे एम्स रेफर कर दिया। आगे भी पढ़िए

यह भी पढ़ें - BREAKING: गढ़वाल में आया कोरोना वायरस, 26 साल के नौजवान में कोविड-19 की पुष्टि
एक पर्यटक को एम्स रेफर किया गया लेकिन अन्य पर्यटक खुद को स्वस्थ बताकर सीधे देहरादून के लिए निकल गए थे। ये बात जैसे ही डीएम को पता चली, उन्होंने सभी पर्यटकों को वापस बुला लिया। सभी 23 पर्यटकों की डॉ. सुबेग सिंह और डॉ. सुजाता सिंह ने दो बार थर्मल स्क्रीनिंग की। स्वस्थ पाए जाने पर मंगलवार को सभी पर्यटकों को वापस भेज दिया गया। दल में शामिल सभी पर्यटकों को होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में चार हजार देशी-विदेशी पर्यटक फंसे हुए हैं। गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगी है, जिस वजह से पर्यटक वापस नहीं लौट पा रहे।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home