दिल्ली में फंसे उत्तराखंडियों की सरकार को फिक्र, हो रहे हैं बड़े इंतजाम.. देखिए वीडियो
उत्तराखंड के जो भी लोग दिल्ली में फंसे हुए हैं, वो परेशान न हों। वीडियो में सीएम Trivendra singh rawat फोन पर निर्देश देते दिख रहे हैं कि कोई भी उत्तराखंडी मुश्किल में नहीं फंसना चाहिए..देखिए वीडियो
Mar 26 2020 6:48PM, Writer:आदिशा
वीडियो ध्यान से देखिए। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम त्रिवेन्द्र असिस्टेंट रेजीडेंट कमिश्नर दिल्ली इला गिरी से फोन पर बात कर रहे हैं। हालांकि इतना जरूर है कि सीएम किसी को फोन पर सतर्कता के साथ निर्देश दे रहे हैं। इस वीडियो सीएम त्रिवेन्द्र Trivendra singh rawat कह रहे हैं कि सभी की व्यस्था कीजिए। दरअसल लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि देश के अलग अलग शहरों से उत्तराखंड के कई लोग दिल्ली तक तो पहुंच गए लेकिन लॉकडाउन की वजह से अपने शहर, अपने गांव नहीं पहुंच पा रहे। सीएम त्रिवेन्द्र भी उन लोगों को परेशानी को अच्छी तरह से समझ रहे हैं। फोन पर सीएम किसी को निर्देश देते दिख रहे हैं और सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सीएम असिस्टेंट रेजीडेंट कमिश्नर दिल्ली इला गिरी को निर्देश दे रहे हैं। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - गढ़वाली लड़के का इटली से उत्तराखंड के नाम संदेश- यहां 1 मिनट में 2 लोग मर रहे हैं..देखिए वीडियो
सीएम त्रिवेन्द्र कह रहे हैं कि सभी की लिस्ट तैयार कर लीजिए। वहां अगर हमारी बसें तो, हम अपनी बसों से उन लोगों को ला सकते हैं। उत्तराखंड में पहुचने के बाद उन सभी के लिए लोकल टैक्सी की भी व्यवस्था करनी पड़ेगी। उम्मीद है कि जल्द ही दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के लोग वापस अपने गांव लौटेंगे।