image: Coronavirus Uttarakhand:Three doctors and four nurses home quarantined at kotdwara

उत्तराखंड: 26 साल का नौजवान कोरोना पॉजिटिव, इलाज करने वाले 3 डॉक्टर और नर्स भी क्वॉरेंटाइन

इस मामले में युवक के पड़ोसियों की तारीफ करनी होगी। पड़ोसी अगर जागरूक ना होते तो शायद युवक को अस्पताल पहुंचने में देरी हो जाती। इस दौरान वो ना जाने कितने लोगों से मिलता, पड़ोसियों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी...
Mar 27 2020 8:01PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में स्पेन से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि हो गई है। जी हां कोटद्वार के युवक की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही प्रदेश में पौड़ी जिले में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन विशेष एहतियात बरत रहा है। कोटद्वार में जिस युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है, उसका कोटद्वार और दुगड्डा के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बेस हॉस्पिटल के तीन डॉक्टर, 4 नर्स और दो सफाईकर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। एक वॉर्ड ब्वाय और संक्रमित युवक के दोस्त को भी आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है। अस्पताल में भर्ती मरीज से अब तक जो भी लोग मिले हैं, उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है। इन सभी लोगों को ट्रेस कर क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। फिलहाल कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी समेत 3 डॉक्टर और 4 नर्स को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। दो सफाईकर्मी भी होम क्वॉरेंटाइन हैं। इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ, आपको ये भी जानना चाहिए। आगे पढ़िए इस केस की पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें - गढ़वाली लड़के का इटली से उत्तराखंड के नाम संदेश- यहां 1 मिनट में 2 लोग मर रहे हैं..देखिए वीडियो
कोरोना पॉजिटिव युवक पौड़ी जिले के दुगड्डा ब्लॉक का रहने वाला है। वो स्पेन से लौटा था। 18 मार्च को उसे चेकअप के लिए दुगड्डा के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे होम क्वॉरेंटाइन की सलाह देकर घर भेज दिया गया। अगले ही दिन युवक की तबीयत बिगड़ गई। वो हॉस्पिटल नहीं जा रहा था, लेकिन पड़ोसियों का दबाव बढ़ने पर उसे अस्पताल जाना ही पड़ा। 19 मार्च को उसे बेस हॉस्पिटल कोटद्वार के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया। बुधवार को युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद युवक का इलाज कर रहे सभी डॉक्टरों और नर्सेज को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। बीमार युवक को अस्पताल लाने वाला वॉर्ड ब्वॉय और उसका दोस्त भी आइसोलेशन में है। इस मामले में युवक के पड़ोसियों की तारीफ करनी होगी। पड़ोसी अगर जागरूक ना होते तो शायद युवक को अस्पताल पहुंचने में देरी हो जाती। इस दौरान वो ना जाने कितने लोगों के संपर्क में आता। पड़ोसियों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी। पर शुक्र है कि युवक को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया। अब स्वास्थ्य विभाग युवक के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस कर रहा है। इन सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home