उत्तराखंड के 5 जिलों में 1 महीने के भीतर तैयार होंगे 1300 बेड के अस्पताल
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। मात्र एक महीने में उत्तराखंड सरकार ने राज्य के 5 जिलों में 1300 बेड के अस्पताल बनवाने की ठान ली है।
Apr 7 2020 12:57PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी के तौर पर घोषित कर दिया है। भारत में प्रधानमंत्री ने 21 दिन का लॉक डाउनलोड घोषित किया है और बहुत लोगों के द्वारा यह भी कहा जा रहा है लॉकडाउन की अवधि और आगे बढ़ सकती है। उत्तराखंड में भी कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते नजर आ रहे हैं। डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी रोज अपनी जान जोखिम में डाल कर मरीजों का सैंपल ले रहे हैं, उनका चेकअप कर रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अगर कोरोना पॉज़िटिव और संदिग्धों की संख्या ऐसे ही बढ़ती रही तो ये अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि भविष्य में कितने अस्पतालों की और जरूरत पड़ेगी। इस खतरे को भांपते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून के लिए खतरा: दूसरे फेज़ में पहुंचा कोरोना वायरस..सावधान रहें
कोरोना को लेकर छिड़ी हुई जंग के बीच उत्तराखंड सरकार ने महज 1 महीने में 1300 बेड के अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के 5 जिलों में 1300 बेड के प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल बनाये जाएंगे। उत्तराखंड सरकार हर तरीके से यह सुनिश्चित कर रही है कि राज्य के लोगों के बीच यह वायरस अधिक न फैले। यही कारण है कि राज्य सरकार ने इतना बड़ा फैसला लिया। सरकार ने हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारियों को अस्पताल बनाने का आदेश जारी कर दिया है। हरिद्वार में 50 एकड़ की भूमि पर प्री फैब्रिकेटेड मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। इसकी लागत 232 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - लेटेस्ट अपडेट: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 30 के पार, हर जिले के आंकड़े देखिए
आइआइटी रुड़की, भूमि की जांच, परीक्षण, सीबीआरआई, और डिजाइन की फाइनल रिपोर्ट तैयार करके प्रशासन को देगा और फिर इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। वहीं नैनीताल, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों में 200-200 बेड के अस्पताल का निर्माण होगा। चारों जिलों में सम्बंधित प्रशासन ने निर्देश मिलने के बाद तुरंत तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं उधमसिंह नगर जिले में एनएचएम के अपर मिशन निदेशक व कोविड 19 के जिले के नोडल अधिकारी बंशीधर तिवारी बताते हैं कि उनको एनएचएम के एमडी जुगल किशोर पंत ने फोन करके जिले में 200 बेड के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल बनवाने के निर्देश दिए हैं। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि उत्तराखंड सरकार कोरोना से जंग लड़ने के लिए और भी ज्यादा एक्टिव हो गई है।