image: Uttarakhand police file murder case aginest jamati

उत्तराखंड में दो जमातियों पर हत्या का केस दर्ज, 2 मिनट में पढ़िए ये बड़ी खबर

उत्तराखंड uttarakhand police के डीजीपी अनिल रतूड़ी ने ऐसे लोगों को पहले ही चेतावनी दे दी थी, ये लोग मानने का नाम नहींले रहे। इसलिए इन पर हत्या के केस दर्ज होना शुरू हो गए हैं।
Apr 7 2020 6:57PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तरांखंड पुलिस uttarakhand police के डीजीपी अनिल रतूड़ी ने जमातियों को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि घर में छुपकर न बैंठें...बाहर निकलें और जांच में पुलिस की मदद करें। लेकिन कुछ लोग होते हैं, जो मानने को तैयार नहीं होते। ऐसे में चेतावनी को आजमाना भी पड़ता है। अब उत्तराखंड के रुड़की से बड़ी खबर है। जमात से लौटकर घर में छिपने वाले दो जमातियों पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने की भी कोशिश की। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत इन दोनों ही जमातियों पर केस दर्ज किया है। इसके अलावा फिलहाल दोनों को ही क्वारेंटीन किया गया है। इसके अलावा दोनों के परिवारों को भी क्वारेंटीन कर दिय गया है। अब पुलिस इन दोनों ही जमातियों के संपर्क में आने वाले लोगों को तलाश रही है। आगे भी पढ़िए


अब बताया जा रहा है कि इन दो जमातियों के संपर्क में आने वालों की तलाश हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। आपको बता दें कि डीजीपी अनिल रतूड़ी ने दो दिन पहले ही तमाम जमातियों को चेतावनी दे दी थी। देखिए वो वीडियो



निजामुद्दीन मरकज और जमात देशभर में कोरोना संक्रमण का जरिया बन गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है। ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मरीज जमाती या फिर उनके संपर्क में आए लोग हैं। खतरे वाली बात ये है कि बाहर से लौटे कई जमाती अब भी छिपे हुए हैं। इन लोगों पर ना तो सीएम की अपील का असर पड़ा और ना ही डीजीपी की चेतावनी का। डीजीपी ने जमातियों को सोमवार शाम 6 बजे तक सामने आने का अल्टीमेटम दिया था। अब जो भी जमाती पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने जमातियों की धरपकड़ के लिए जनता से सहयोग की अपील भी की।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home