उत्तराखंड में कहां छिपे हैं जमाती, पुलिस को इस नंबर पर बताएं..सीधे दर्ज होगा मर्डर का केस
जमातियों को सामने आने के लिए दिया गया अल्टीमेटम खत्म हो गया। अब जो भी जमाती पकड़े जा रहे हैं। उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाएगा, पुलिस (uttarakhand police) ने जनता से भी मदद मांगी है...
Apr 7 2020 8:11PM, Writer:कोमल नेगी
निजामुद्दीन मरकज और जमात देशभर में कोरोना संक्रमण का जरिया बन गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है। ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मरीज जमाती या फिर उनके संपर्क में आए लोग हैं। खतरे वाली बात ये है कि बाहर से लौटे कई जमाती अब भी छिपे हुए हैं। इन लोगों पर ना तो सीएम की अपील का असर पड़ा और ना ही डीजीपी की चेतावनी का। (uttarakhand police) डीजीपी ने जमातियों को सोमवार शाम 6 बजे तक सामने आने का अल्टीमेटम दिया था। अब मंगलवार से जो भी जमाती पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने जमातियों की धरपकड़ के लिए जनता से सहयोग की अपील भी की। साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। आप भी ये नंबर नोट कर लें। आगे पढ़ लीजिए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दो जमातियों पर हत्या का केस दर्ज, 2 मिनट में पढ़िए ये बड़ी खबर
अगर आपको कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति दिखे जो जमात से वापस लौटा हो तो कोविड-19 हेल्पलाइन नम्बर 0135-2722100 पर कॉल करें। एक बार फिर से नंबर नोट कर लीजिए
0135-2722100
सूचना मिलने पर पुलिस ऐसे लोगों का वेरिफिकेशन करेगी। जांच के दौरान पकड़ गए लोगों को क्वारेंटाइन किया जाएगा, साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। देहरादून में सोमवार शाम तक जमात से लौटे करीब 40 लोगों को ट्रेस किया गया। इनमें से कई खुद आगे आए। अब इन सभी को क्वारेंटाइन किया जाएगा। महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, अशोक कुमार ने कहा कि कई जमाती अब भी छिपे हुए हैं। डीजीपी स्तर से मिली छूट सोमवार को पूरी हो गई है। अब जो भी जमाती पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होगा।
यह भी पढ़ें - देहरादून के 3 बड़े होटलों को बनाया गया क्वारेंटाइन सेंटर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
(uttarakhand police) के डीजीपी अनिल रतूड़ी ने जमातियों को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि घर में छुपकर न बैंठें...बाहर निकलें और जांच में पुलिस की मदद करें। लेकिन कुछ लोग होते हैं, जो मानने को तैयार नहीं होते। ऐसे में चेतावनी को आजमाना भी पड़ता है। अब उत्तराखंड के रुड़की से बड़ी खबर है। जमात से लौटकर घर में छिपने वाले दो जमातियों पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दिया है।