image: Devki bhandari of gauchar donate 10 lakh rupee to pm care fund

उत्तराखंड की इस दानवीर दादी को नमन..कोरोना मरीजों के लिए दान किए 10 लाख रुपये

श्रीमती देवकी भंडारी (Devki Bhandari Gauchar) ने जिंदगी भर की जमा पूंजी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए दान में दे दी। पहाड़ की इस मातृशक्ति को हमारा नमन
Apr 8 2020 12:32PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जिंदगी भर की जमा पूंजी...एक साधारण इंसान को इतनी रकम जमा करते करते जिंदगी गुजर जाती है। तब जाकर कहीं से 10 लाख तक की रकम जमा हो पाती है। इतनी रकम को खर्च करने से पहले आम इंसान कई बार सोचता है लेकिन उत्तराखंड के गांव गांव में ऐसे दानवीर हैं, जो समाज की सेवा के लिए बिना कुछ सोचे पलभर में इतनी बड़ी राशि दान कर देते हैं। संकाटकाल में उत्तराखंड की माताओं, बहनों और बेटियों ने सबसे बड़ा योगदान दिया है। ये ही वो माताएं हैं, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने कलेजे के टुकड़े को कुर्बान कर दिया। ये ही वो बहनें हैं, जिन्होंने वनों की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। आज कहानी उस मां की, जिसवे कोरोना जैसी महारामी से लड़ने के लिए सरकार को अपनी जिंदगी भर की कमाई दान कर दी। तमोली जिले की देवकी भंडारी (Devki Bhandari Gauchar) ने आज एक मिसाल कायम की है, जो सदियों तक याद रखी जाएगी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - पहाड़ की बेमिसाल शिक्षिका..लॉकडाउन में हजारों गरीबों की अन्नदाता बनी ये केमिस्ट्री लेक्चरार
कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चमोली जिले के गौचर की श्रीमती देवकी भंडारी जी ने अपने जीवन भर की कमाई, जमा की गई धनराशि की एक-एक पाई प्रधानमंत्री केयर फंड में दान कर दी। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस दादी ने 10 लाख रुपये की आर्थिक सहयोग राशि के रूप में समर्पित की है। आगे भी आपको जानकर और भी गर्व होगा कि इस माता ने एक गरीब बच्चा भी गोद लिया और उसे पढा-लिखा रही हैं। उस बच्चे का खर्च देवकी देवी खुद वहन करती हैं। श्रीमती देवकी भंडारी का एक बेटा है, जो कि बीटेक से स्नातक की उपाधि ले चुका है। आज जब वक्त कोरोना से लड़ने का आया तो इस मां ने अपनी जिंदगी भर की राशि दान कर दी। 10 लाख रुपये कोई छोटी रकम नहीं होती।

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ा..एक और जमाती कोविड-19 पॉजिटिव
सासंद रमेश पोखरियाल निशंक ने भी देवकी भंडारी (Devki Bhandari Gauchar) की तारीफ की है। देखिए



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home