उत्तराखंड पुलिस के जवानों पर फूलों की बारिश, मुस्लिम समुदाय ने पेश की मिसाल..देखिए वीडियो
उत्तराखंड के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से दिल को राहत देने वाली खबर सामने आई है। सुल्तानपुर पट्टी में लोगों ने पुलिस की हौसला अफजाई और उनके सम्मान के लिए उनके ऊपर रंगबिरंगे फूलों की बरसात की। देखिए वीडियो
Apr 10 2020 3:21PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
जहां एक ओर भारत के ऊपर कोरोना संक्रमण का जबरदस्त साया है, परिस्थितियां बद से बदतर हो रही हैं, लोग घरों में कैद हो रखे हैं और ये प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द दुनिया से इस जानलेवा वायरस का खात्मा हो, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी छोटी-छोटी खुशियों वाली खबरें आती हैं कि लगता है थोड़ी उम्मीद अभी भी बाकी है। उम्मीद ये कि हम लोग एक-दूसरे का साथ बुरी से बुरी परेशानी में भी देंगे। एक ऐसी ही खबर इस संकट की घड़ी में राज्य समीक्षा आपके बीच लाया है जो आपको सुकून देगी। इस खबर में दिन-रात हमारी सुरक्षा करने वालों के लिए सम्मान और आदर है। खबर उधमसिंह नगर से आई है। लॉकडाउन के दौरान गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों पर फूलों की बरसात की गई। उधमसिंह नगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र सुल्तानपुर पट्टी में वहां के निवासियों द्वारा पुलिस के सम्मान और हौसला अफजाई के लिए उनके ऊपर फूल बरसाए गए। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - धन्य है पहाड़ की दानवीर देवकी दादी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की खुलकर तारीफ..देखिए वीडियो
कितना मनोरम और गर्वित दृश्य होगा वो, जब सुल्तानपुर पट्टी के निवासी पुलिस के ऊपर फूलों की बौछार कर रहे होंगे। और हो भी क्यों नहीं, आखिर वो उत्तराखंड के पुलि कर्मी ही हैं जिसने राज्य में परिस्थितियों को संभाल रखा है। इस भयंकर वायरस के बीच वे निर्भीक और निडर होकर सड़कों पर रहते हैं, चेकिंग करते हैं, संक्रमित और संदिग्धों को अस्पताल तक लेकर जाते हैं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हैं। पहले ये वीडियो देख लीजिए
यह भी पढ़ें - देहरादून: बीच बाज़ार में आग-बबूला हुए DIG, कहा-इनसे पैसा लेते हो क्या? देखिए वीडियो
कई बार लोग पुलिस के ऊपर ही फट पड़ते हैं, उनको खरी-खोटी सुनाते हैं, उनसे बत्तमीजी से पेश आते हैं फिर भी उत्तराखंड पुलिस लगातार अपना काम करती है, कानून व्यवस्था को बनाये रखती है और लोगों को संक्रमण से बचाने का हर सम्भव प्रयास करती है। ऐसे ही मेहनतशील पुलिसकर्मियों का सुल्तानपुर पट्टी में फूल बरसा कर स्वागत किया गया। लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी जब गश्त के लिए सुल्तानपुर पट्टी, उधमसिंह नगर से जा रहे थे तो वहां के लोगों ने पुलिस का धन्यवाद करने और उनका हौसला अफजाई करने के लिए उनके ऊपर अपने-अपने घरों से फूलों की बौछार की। इतना आदर और सम्मान देख कर पुलिसकर्मियों ने भी अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने सुल्तानपुर पट्टी के लोगों से अपील भी करी कि लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन न करें और अपने घरों में ही रहें।