image: Uttarkashi bride and groom quarantine

उत्तराखंड: शादी के तुरंत बाद क्वारेंटाइन किए गए दूल्हा-दुल्हन, परिवार भी क्वारेंटाइन

उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान शादी करना दूल्हा-दुल्हन को भारी पड़ गया। उत्तरकाशी में शादी करके लौटे जोड़े को घर की बजाय स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन सेंटर में रख दिया। पढ़िए पूरी खबर
Apr 17 2020 11:49AM, Writer:कोमल नेगी

शादी के बाद अक्सर सब लोग नई उमंग के साथ नवविवाहित दम्पत्ति को घर मे ले जाने का सपना देखते हैं, मगर उत्तरकाशी में कोरोना और लॉकडाउन के चलते शादी के मंडप से दूल्हा-दुल्हन को सीधा क्वारंटाइन सेंटर की ओर रुख करना पड़ा। यह तो हम सब जानते ही हैं कि कोरोना की वजह से उत्तराखंड में न जाने कितने ही घरों में होने वाली शादियों में से कई शादियां स्थगित हो चुकी हैं। सोशल डिस्टनसिंग और लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में कई शादियों को स्थगित कर दिया है। लेकिन राज्य में अब भी कहीं-कहीं पर सादे समारोह और शादियां हो रही हैं। हाल ही में उत्तरकाशी में एक दूल्हा-दुल्हन को लॉकडाउन और कोरोना के चलते शादी करना भारी पड़ गया। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को घर की बजाय क्वारंटाइन सेंटर जाना पड़ा। रात में विदाई के बाद धरासू के पास सड़क बन्द होने के कारण नव दम्पत्ति उत्तरकाशी पहुंचे। वहां उन्हें जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर वार्ड में रखा गया है। आगे पढ़िए पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें - गुड न्यूज: उत्तराखंड के 7 जिले ग्रीन जोन में हैं, यहां कोरोना वायरस का कोई खतरा नहीं
सूत्रों के मुताबिक उत्तरकाशी निवासी एक युवक की शादी मंगलवार को देहरादून डोईवाला में तय हुई थी। लॉकडाउन के कारण से पूरी बारात ले जाने की अनुमति नहीं मिली। दूल्हा सहित परिवार के 5 लोगों ने देहरादून जाने और वहां से वापस लौटने की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को बहुत ही सादे तरीके से रस्मों को निभाने के बाद विवाह संपन्न हुआ। विवाहोपरांत मंगलवार को देर रात विदाई भी हो गई। धरासू के पास गंगोत्री हाईवे पहुंचने पर उनको उसके बंद होने की जानकारी मिली। उसके बाद पुलिस की निगरानी में नवविवाहित जोड़े को और विवाह में उपस्थित लोगों को ब्रह्माखाल मार्ग से बुधवार सुबह उत्तरकाशी लाया गया। वहां स्वास्थ्य जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दूल्हा-दुल्हन सहित परिवार के सभी सदस्यों को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के क्वॉरेंटाइन वॉर्ड में रख दिया है। प्रशासन के अनुसार इन सभी को 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहना होगा जिसके बाद ही यह सब लोग वापस जा सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home