image: New Electricity rate in uttarakhand

उत्तराखंड के 25 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, कम हुए बिजली के दाम

विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें जारी की हैं। बिजली की दरें वर्तमान दरों से चार फीसदी सस्ती हुईं। पढ़िए पूरी खबर
Apr 19 2020 12:48PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

कोरोना और लॉकडाउन की टेंशन के बीच उत्तराखंड के 25 लाख बिजली उपभोक्ताओं के दिल को ये खबर ठंडक प्रदान करेगी। दरअसल उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के खर्च का वहन करने हेतु विद्युत नियामक आयोग के सामने 7.70 प्रतिशत बिजली महंगी करने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन विद्युत नियामक आयोग ने प्रस्ताव खारिज कर दिया और वर्तमान दरों में 4 प्रतिशत बिजली की कटौती कर दी है।

आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया कि UPCL ने उनको प्रस्ताव दिया था कि 7.70 प्रतिशत की दर से बिजली के रेट बढ़ाए जाएं लेकिन विद्युत नियामक आयोग ने प्रस्ताव खारिज कर दिया। नई दरें वर्तमान में चल रही दरों से चार फीसदी कम हैं। यह उत्तराखंड की आम जनता के लिए लिया गया निर्णय है। आगे जानिए क्या होंगी बिजली की नई दरें।

गरीबों को आयोग के इस फैसले से बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि बीपीएल( below poverty line) से नीचे रहने वाले लोगों की प्रति यूनिट दर में 12.02 प्रतिशत की सस्ती की गई हैं। अब बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को 1.83 रुपये प्रति यूनिट के स्थान पर अब 1.61 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा।
साथ ही आयोग ने गौशाला और गौ-सदन की बिजली भी अब घरेलू श्रेणी में रखा है। किसानों के लिए भी आयोग ने बिजली की दरें सस्ती कर दी हैं।
निजी नलकूप से खेती करने वाले किसानों के लिए आयोग ने बिजली दरों को सस्ता करने का निर्णय लिया है।
अब किसानों को 2.13 रुपये प्रति यूनिट की बजाय 2.04 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ेगा।
प्रीपेड मीटर वालों को भी फायदा मिलता रहेगा। आयोग ने प्रीपेड मीटर का इस्तेमाल करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के बिल पर चार प्रतिशत की छूट और अन्य एलटी उपभोक्ताओं के ऊपर पहले की तरह ही तीन प्रतिशत की छूट रहेगी।
चलिये अब आपको आंकड़ों के द्वारा अवगत कराते हैं कि आयोग ने किन उपभोक्ताओं की श्रेणी के लिए कितनी दर की छूट दी है और अब किस दर से नए बिजली का बिल आएगा। आगे पढ़िए

(बिजली की दरें रुपये प्रति यूनिट में)
घरेलू श्रेणी- वर्तमान दर-4.62, नई दर-4.44
अघरेलू श्रेणी- वर्तमान दर-6.73, नई दर-6.38
छोटे उद्योग- वर्तमान दर-6.26, नई दर-6.03
बड़े उद्योग- वर्तमान दर-6.29, नई दर-6.23
रेजिडेंशियल इंस्टीट्यूशन- वर्तमान दर-5.84, नई दर-5.64
निजी नलकूप- वर्तमान दर-2.23, नई दर-2.04
गवर्मेंट पब्लिक यूटिलिटी- वर्तमान दर-6.21, नई दर-5.83
रेलवे- वर्तमान दर-6.30, नई दर-5.93


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home