image: Government helping people of uttarakhand ration card holder

उत्तराखंड: गरीब परिवारों के लिए गुड न्यूज, फ्री में मिलेगा अतिरिक्त राशन..पढ़िए पूरी जानकारी

जरूरतमंद परिवारों को उत्तराखंड सरकार ने बड़ी रियायतें दी हैं। जिन लोगों के पास राशन कार्ड हैं, उन्हें केंद्र और राज्य सरकार अतिरिक्त राशन दे रही हैं। आगे पढ़ें पूरी खबर, साथ ही वीडियो भी देखें...
Apr 22 2020 12:35PM, Writer:कोमल नेगी

लॉकडाउन में सख्ती के दौरान उत्तराखंड सरकार ने बड़ी रियायतें भी दी हैं। आपको इस बारे में जरूर जानना चाहिए। जिन लोगों के पास राशन कार्ड हैं, उन्हें केंद्र और राज्य सरकार अतिरिक्त राशन दे रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने सरकार की तरफ से दी जा रही रियायतों के बारे मे एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। ये वीडियो आपको दिखाएंगे, लेकिन उससे पहले कुछ जरूरी बातें जान लें। राज्य में गुलाबी, सफेद और पीला कार्ड धारकों को अतिरिक्त राशन देने की व्यवस्था की गई है। सबसे पहले बात करते हैं गुलाबी और सफेद राशन कार्ड धारकों की। इन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत जितना राशन मिलता था, वो तो मिलेगा ही। साथ ही पांच किलो चावल प्रति यूनिट के हिसाब से मुफ्त दिया जाएगा। एक किलो दाल मुफ्त मिलेगी। आगे देखिए इस बारे में अच्छी जानकारी वाला वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 9 जिलों में 3 मई को खुल सकता है लॉकडाउन..आज होगा फैसला
इसके अलावा मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत चना दाल रुपये 41 प्रति किलो और मसूर दाल 51 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दी जाएगी। जिन लोगों के पास पीला कार्ड है उन्हें पांच किलो चावल प्रति राशन कार्ड 11 रुपये प्रति किलो के हिसाब से अतिरिक्त मिलेगा। ढाई किलो गेहूं 8 रुपये 60 पैसे प्रति किलो के हिसाब से अतिरिक्त दिया जाएगा। अब अगर आपका सस्ते गल्ले वाला ये राशन आप को ना दे तो करना क्या है, ये भी जान लें। राशन वाला आवंटन देने से मना करे तो सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 पर शिकायत करें। अगर राशन आप तक नहीं पहुंच रहा तो इसका मतलब है कि ये खुले बाजार में बेचा जा रहा है। ऐसे दुकानदारो के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप ये वीडियो देखें, जिसे लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है...

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home