उत्तराखंड: लॉकडाउन में अचानक खुला पंतनगर एयरपोर्ट, वजह भी जान लीजिए
उत्तराखंड में लॉकडाउन के कारण ठप पड़े पंतनगर एयरपोर्ट को मात्र 4 घंटे में एक्टिवेट करके एक 70 वर्षीय कैंसर पीड़ित विदेशी सैलानी को आपातकालीन स्थिति में एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली पहुंचाया गया।
Apr 26 2020 8:00PM, Writer:अनुष्का
उत्तराखंड के रुद्रपुर जिला के प्रशासन की व्यवस्था को मानना पड़ेगा। उत्तराखंड की सुंदरता को देखने आए कई विदेशी सैलानी कोरोना के चलते हो रखे लॉकडाउन में यहीं फंस गए हैं। हाल ही में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग विदेशी सैलानी जो कि कैंसर से पीड़ित हैं, उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें पंतनगर एयरपोर्ट से आपातकालीन स्थिति में दिल्ली रवाना किया गया। आपको तो पता ही होगा कि लॉकडाउन के चलते सभी हवाई यात्राओं को स्थगित किया जा चुका है और एयरपोर्ट्स बन्द हो चुके हैं। मगर जैसे ही रुद्रपुर जिला प्रशासन को बुजुर्ग विदेशी सैलानी की बिगड़ती तबीयत के बारे पता लगा तो उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी से एयर एम्बुलेंस के जरिये नीदरलैंड से आए सैलानी को दिल्ली भेजने की व्यवस्था करने को कहा और मात्र 4 घण्टे में पंतनगर एयरपोर्ट (Pantnagar Airport) अथॉरिटी ने एयरपोर्ट को एक्टिवेट कर दिया। कैंसर पीड़ित विदेशी सैलानी को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 4 जिलों में 3 मई बाद राहत मिलना मुश्किल, रहेगा सख्त पहरा
जानकारी के मुताबिक नीदरलैंड(डच) का निवासी गोंसन एंटोनियस कुछ दिन पूर्व ही टूरिस्ट वीजा पर नैनीताल के हैड़ाखान आश्रम घूमने आए थे। हाल ही में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी जिसके बाद उनको आश्रम के वीएस राना के द्वारा 20 अप्रैल को हल्द्वानी के बृजलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में हुई जांच के बाद रिपोर्ट में गोंसन के अंदर कैंसर की पुष्टि हुई। ऐसे में रुद्रपुर के जिला प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी डच एम्बेसी सहित मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स को दे दी गई। साथ ही गोंसन कि कोरोना जांच भी हुई जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। उसके बाद ही गोंसन को जेट एयरवेज की एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजने की अनुमति मिली। अनुमति मिलते ही, 25 मार्च से विमानों की आवाजाही बन्द होने के कारण ठप पड़े पंतनगर एयरपोर्ट को मात्र 4 घंटे में अथॉरिटी द्वारा एक्टिवेट किया गया और आईजीआई एयरपोर्ट ( indira gandhi international airport) से एयर एबुलेंस बुला कर कैंसर पेशेंट गोंसन को आपातकालीन स्थितियों में दिल्ली रवाना किया गया।