image: Ragav juyal message to uttarakhand police

उत्तराखंड पुलिस कर्मियों से बोले राघव जुयाल..आपके लिए मेरा घर हर वक्त खुला है..देखिए वीडियो

ये वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए। राघव (Raghav Juyal) ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली के दो किस्से बताए। देखिए वीडियो
Apr 30 2020 8:36PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राघव जुयाल (Raghav Juyal) के बारे में आप जानते ही होंगे। राघव आजकल देहरादून में हैं। राघव आजकल अपने घर पर ही हैं और उन्होंने एक जिम्मेदार नागरिक की तरह खुद को क्वारेंटाइन किया हैं। इस बीच राघव ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली के दो किस्से बताए। हम आपको राघव का वो वीडियो भी दिखा रहे हैं। राघव ने कहा कि इस दौर में उत्तराखंड पुलिस शानदार काम कर रही है। राघव ने कहा कि कभी-कभी इन लोगों की कहानियां जानकर महसूस होता है कि हम तो सिर्फ कलाकार हैं लेकिन असली हीरो ये हैं। राघव ने अपने ही जानने में दो लोगों की कहानियां सुनाई और बताया कि किस तरह से उत्तराखंड पुलिस काम कर रही हैं। राघव ने उत्तराखँड पुलिस से कहा कि मेरा घर 90/1 तेग बहादुर रोड पर है। कभी भी दिन-रात आप मेरे घर आ सकते हैं, चाय पीजिए। मैं आपको हर हाल में घर पर मिलूंगा। आगे देखिए वीडियो..

यह भी पढ़ें - पहाड़ के राघव जुयाल और ऋतिक रोशन का डांस, स्टेज पर मचा स्लो मोशन धमाल..देखिए वीडियो
राघव (Raghav Juyal) ने इसके साथ ही डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार, देहरादून पुलिस के डीआईजी अरुण मोहन जोशी और एसपी सिटी श्वेता चौबे को सलाम भेजा है। देखिए वीडियो..

Gratitude 🙏

Posted by Raghav Juyal on Thursday, April 30, 2020


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home