image: Shaheed gokarn singh and shaheed shankar singh

उत्तराखंड: गांव पहुंचे दो शहीदों के पार्थिव शरीर..लोगों ने किया सलाम..देखिए वीडियो

शहीद गोकर्ण और शहीद शंकर के पार्थिव शरीर गांव पहुंचा दिए गए हैं। ये भाव विभोर कर देने वाला वीडियो देखिए
May 3 2020 6:00PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के नाली गांव निवासी शहीद नायक शंकर सिंह का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से गंगोलीहाट तहसील के दसाईथल हेलीपैड पर लाया गया है। मुनस्यारी ब्लॉक के नापड़ गांव निवासी हवलदार गोकर्ण सिंह के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर से मुनस्यारी हेलीपैड पर उतारा गया। गांव में मातम पसरा है और इस बीच ये वीडियो देखकर आपको भी गर्व होगा। शुक्रवार देर रात को उड़ी और रामपुर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भीषण गोलाबारी की। इसमें पिथौरागढ़ जिले के नाली गांव निवासी नायक शंकर सिंह और नापड़ गांव निवासी गोकर्ण सिंह शहीद हो गए। गोलाबारी में पिथौरागढ़ निवासी नायक प्रदीप कुमार और बागेश्वर जिला निवासी नारायण सिंह के घायल होने की सूचना है। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - ‘मां..फायरिंग हो रही है, बाद में फोन करूंगा’..ये कहकर शहीद हुआ शंकर..देखिए वीडियो
शहीद शंकर सिंह के माता-पिता, पत्नी और छह साल का बेटा नाली गांव में रहते हैं। गोकर्ण सिंह का परिवार वर्तमान में बरेली कैंट बंगला नंबर 26 में रहता है। गोकर्ण सिंह की पत्नी और दो बच्चों को गांव लाया जा रहा है। अब देखिए वीडियो..

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home