बड़ी खबर: उत्तराखंड में नेतागीरी दिखाने वाला UP का विधायक अमन मणि त्रिपाठी गिरफ्तार
निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ पुलिस ने महामारी एक्ट और समेत आईपीसी की कई धाराओं के तहत कार्रवाई की है..पढ़िए पूरी खबर
May 4 2020 7:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
इस वक्त की बड़ी खबर बिजनौर से आ रही है। उत्तर प्रदेश के निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ उनके 7 समर्थकों को भी अरेस्ट किया गया है। आज तक की खबर के मुताबिक गिरफ्तारी बिजनौर जिले में की गई। पुलिस ने महामारी एक्ट समेत आईपीसी की कई धाराओं के तहत अमन मणि त्रिपाठी पर कार्रवाई की है। ये गिरफ्तारी अमन मणि त्रिपाठी की उत्तराखंड यात्रा से उठे बवाल के बाद हुई है। पहले ही अमन मणि त्रिपाठी के खिलाफ उत्तराखंड के टिहरी जिले के मुनि की रेती थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। शर्मनाक बात ये है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट के पितृ कार्य के नाम पर अमन मणि त्रिपाठी ने ऐसी हरकत की।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: UP के विधायक की नेतागीरी पर गुस्साए CM योगी के भाई..कहा-किसने दिया अधिकार?
सवालों के घेरे में उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश भी हैं। वायरल हो रहे लेटर के मुताबिक ओमप्रकाश ने 11 लोगों की अनुमति जारी की थी। अमनमणि त्रिपाठी को लेकर कर्णप्रयाग एसडीएम ने क्या कहा था..देखिए वीडियो