image: Bk samant new song is ready to launch

उत्तराखंड: थल की बाज़ार के बाद इस गीत से धमाल मचाएंगे बीके सामंत..तैयार है ‘बिंदुली’

बीके सामंत को आज कौन नहीं जानता...एक बार फिर से वो अपने सुपरहिट गीत (Bk samant new song) के जरिए धमाल मचाने वाले हैं।
May 6 2020 8:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड संगीत जगत में एक भूचाल सा लाने वाले उत्तराखंड के लोक गायक , गीतकार व संगीतकार बी. के. सामंत (Bk samant new song) बहुत जल्द अपना नया गीत बिंदुली को लेकर आप सभी के समक्ष होंगे। राज्य समीक्षा से हुई बातचीजत में उन्होंने कहा कि वो हर बार कि तरह इस बार भी कुछ नया लेकर आ रहे हैं। जैसा कि उनके हर गीत में हमेशा नयापन रहता है, इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा। हालांकि इस बार इस गीत का फ़िलहाल ऑडीयो ही रिलीज़ होगा, विडीओ ना बन पाने का कारण बी के सामंत कोरोना नामक महामारी से हुये लॉकडाउन को मानते हैं। अन्थया वो विडीओ के साथ ही गीत को रिलीज़ करते, आगे उन्होंने बताया कि जैसे ही लॉकडाउन उठता है वो इस गीत का विडीओ भी शूट करेंगे और फिर से आप सभी के समक्ष इस गीत को फिर से रिलीज़ करेंगे। आगे देखिए बीके सामंत का सुपरहिट गीत

यह भी पढ़ें - ये गढ़वाली गीत यू-ट्यूब पर बन रहा है सबकी पसंद, हर किसी ने की तारीफ..आप भी देखिए
इंतज़ार कीजिये उनके आने वाले इस गीत का और उम्मीद है आप सभी उनके अन्य गीतों की तरह ये गीत (Bk samant new song) भी बहुत पसंद आयेगा। तब तक के लिये उनके इस गीत को भी आप सुनते रहिए व चैनल को सब्स्क्राइब भी कीजिए।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home