image: dhungi village of Uttarkashi sealed after coronavirus case

कोरोना पॉजिटिव मामले के बाद उत्तरकाशी का ये गांव सील, पूरा इलाका कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित

उत्तरकाशी के ढुंगी गांव को जिले के पहले COVID-19 मामले के बाद सील कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़िए..
May 13 2020 9:46AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तरकाशी जिले में कोरोनोवायरस पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने डूंडा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ढुंगी गांव को सील कर दिया है। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि "प्रशासन ने देवीधर क्षेत्र को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है और गांव तक जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया है।" उन्होंने कहा, "उत्तरकाशी के ढुंगी गांव को जिले के पहले COVID-19 मामले के बाद सील कर दिया गया है। गांव में लोगों का आवागमन भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। गांव में रहने वाले लगभग 250 लोगों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए गए है।" अगले आदेश तक जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र के निवासियों को आवश्यक सामानों की आपूर्ति की जाएगी। आप को बता दें उत्तरकाशी के इस गांव में 32 साल के युवक में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। 32 साल का युवक हाल ही में गुजरात के सूरत से लौटा था। आगे पढ़िए ...

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दिल्ली से पहाड़ लौटे 1 परिवार के 6 लोग..सभी के सभी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
सीएमओ डॉ डीपी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 मई को प्रदेश भर से जनपद में आएं 358 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए एहतिहात के रूप में 14 दिन तक सभी को क्वारन्टीन किया गया है। अभी तक कुल 9319 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हुई है। जिसमें होम क्वारन्टीन में 1235 एवं पंचायत क्वारन्टीन में 1801 व्यक्ति है जो एएनएम,आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं ग्राम विकास अधिकारी की देख-रेख में हैं। 344 ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें क्वारन्टीन में 14 दिन पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें फिर से एहतियात रूप में अगले 14 दिन के लिये अंडर सर्विलांस में रखा गया है। इसी तरह 5574 ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने 28 दिन क्वारन्टीन व सर्विलांस में पूर्ण कर लिए हैं उन्हें अब आऊट ऑफ सर्विलांस किया गया है। जिला चिकित्सालय में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में 40 एवं क्वारन्टीन वार्ड में 325 संदिग्ध व्यक्तियों को एहतियात के रूप में रखा गया है। जनपद से 12 मई को 16 सेम्पल जांच हेतु एम्स ऋषिकेश भेजे गए। अभी तक कुल 260 सेम्पल जांच के लिये भेजे गए हैं। जिसमें से 229 की रिपोर्ट नेगेटिव एवं 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 30 की रिपोर्ट आनी बाकी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home