image: Udham singh nagar guladia village seal

उत्तराखंड: कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सील हुआ पूरा गांव, 500 परिवारों की स्क्रीनिंग शुरू

गुलड़िया गांव के रहने वाले युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया, यहां 500 परिवारों की स्क्रीनिंग का काम जारी है...आगे पढ़िए पूरी खबर
May 20 2020 12:55PM, Writer:कोमल नेगी

ऊधमसिंहगर के काशीपुर में एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद गुलड़िया गांव को सील कर दिया गया। युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। युवक गुलड़िया गांव का रहने वाला है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने गांव को सील कर 500 परिवारों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। संक्रमित युवक के संपर्क में आए 10 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया। चलिए अब आपको गुलड़िया गांव के बारे में और डिटेल देते हैं। चार हजार की आबादी वाले गुलड़िया गांव में करीब 500 परिवार हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां स्क्रीनिंग कर रही है। ये पूरा इलाका क्योंकि सील है, इसलिए यहां सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे। जरूरत का हर सामान मोबाइल वैन से भेजा जाएगा। सब्जी-राशन जैसी जरूरी चीजें मोबाइल वैन के जरिए गांव तक पहुंचाई जाएंगी। लोगों के गांव से बाहर निकलने पर पाबंदी है। गांव के सड़क मार्गों पर पुलिस टीम की तैनाती की गई है। इसके अलावा गांव के लोगों को भी कंटेनमेंट के नियम बताते हुए सतर्कता बरतने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें - अभी अभी- उत्तराखंड के 2 जिलों में कोरोना के 2 नए मामले..113 हुआ टोटल


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home