प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, रेड जोन से आने वालों के लिए बड़ी खबर
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक बड़ा आदेश दिया है। यह आदेश प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को लेकर जारी किया गया है।
May 20 2020 2:19PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक बड़ा आदेश दिया है। यह आदेश प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को लेकर जारी किया गया है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासी लोगों के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के बाद निर्देश दिए हैं कि रेड जोन से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक रूप से बॉर्डर पर संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जाए। हाईकोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि कोरोनावायरस टेस्ट भी आवश्यक रूप से हों और इसकी रिपोर्ट जब तक नेगेटिव ना आए तब तक प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को उनके घर न भेजें। आपको बता दें कि हरिद्वार के रहने वाले सच्चिदानंद डबराल ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। ये बात भी सच है कि प्रवासी उत्तराखंडियों के लगातार आने से उत्तराखंड में कोरोनावायरस से हालात बिगड़ रहे हैं। मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और लोगों के बीच डर पैदा हो रहा है। अब उत्तराखंड हाईकोर्ट का कहना है कि रेड जोन से उत्तराखंड आने वाले हर व्यक्ति को बॉर्डर पर संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जाए। न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति रवींद्र मैदानी के खंडपीठ के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस मामले की सुनवाई हुई।
यह भी पढ़ें - कोरोनावायरस: उत्तराखंड में इन हालातों का जिम्मेदार कौन?