उत्तराखंड: जांबाज सूबेदार की ड्यूटी के दौरान मौत, अपने पीछे छोड़ गए हंसता खेलता परिवार
वो अपनी ड्यूटी पर थे और अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया। खबर के मुताबिक उन्हें तुरंत ही सेना द्वारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
May 20 2020 2:42PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना ब्लॉक के मलान गांव के रहने वाले सूबेदार भुवन जोशी के निधन की खबर आ रही है। एक खबर के मुताबिक भुवन जोशी 9 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे। बताया गया है कि उनकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश के तवांग में थी। सूबेदार मोहन जोशी अपनी ड्यूटी पर थे और अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया। खबर के मुताबिक उन्हें तुरंत ही सेना द्वारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। खबर के मुताबिक मृतक जवान अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनका परिवार पिथौरागढ़ में रहता है। इस दुखद समाचार को सुनने के बाद उनकी पत्नी गीता जोशी, पुत्री दीया जोशी और पुत्र सचिन जोशी को परिजन मलान गांव लेकर गए हैं। बताया ये भी गया है कि वो पिछले साल जुलाई में आखिरी बार छुट्टियों पर अपने घर आए थे। बृहस्पतिवार तक उनके पैतृक गांव मितड़ा में उनके पार्थिव शरीर के पहुंचने की संभावना है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर वह तैनात थे वहां का मौसम खराब होने से उनका पार्थिव शरीर दिल्ली नहीं लाया जा सका था।
यह भी पढ़ें - कोरोनावायरस: उत्तराखंड में इन हालातों का जिम्मेदार कौन?