image: Tehri garhwal paripundoli village seal

पहाड़ में फटा कोरोना बम..गढ़वाल का ये गांव पूरी तरह सील..चारों तरफ लगे बैरिकेड

गढ़वाल (garhwal coronavirus) में कोरोना वायरस बुरे तरीके से फैल रहा है। इस बीच कीर्तिनगर के परुपुंडोली गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर
May 21 2020 9:30AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में अब कोरोनावायरस अपना खतरनाक रूप ले रहा है। उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। श्रीनगर गढ़वाल से एक खबर सामने आ रही है जहां कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद पूरा गांव सील कर दिया गया है। गांव के अंदर-बाहर किसी भी व्यक्ति को आने जाने की परमिशन नहीं है। सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के वही छूट दी गई है। ये गांव है कीर्ति नगर विकास खंड का परिपुंडोली गांव। आपको बता दें कि बेस अस्पताल से कोर्ट में भर्ती इस गांव के एक युवक की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। टिहरी जिले के कीर्ति नगर ब्लॉक में कोरोनावायरस का यह पहला मामला था। प्रशासन ने तुरंत ही मरीज के पूरे गांव को सील कर दिया है। इसके अलावा गांव में उन लोगों की तलाश की जा रही है जिन लोगों के संपर्क में ये युवक आया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक के संपर्क में आए 22 ग्रामीणों के सैंपल लिए गए हैं। गांव को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक 11 मई की शाम को एक बस में 15 लोगों के साथ सवार होकर परिपुंडोली गांव पहुंचा था। इस बारे में ग्राम प्रधान पटवारी और वार्ड मेंबर को जिम्मेदारी दी गई है कि वह पूरे के पूरे गांव पर कड़ी निगरानी रखें। इस वक्त गांव को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया गया है और युवक के संपर्क में लोगों की तलाश जारी है। आगे देखिए उत्तराखँड में हर जिले के कोरोनावायरस लेटेस्ट आंकड़े

यह भी पढ़ें - अभी-अभी: उत्तराखंड में 4 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव...126 पहुंचा आंकड़ा
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 126 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 47
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 25
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 05
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 27
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 04


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home