image: Coronavirus case increasing in uttarakhand three district

उत्तराखंड के सिर्फ 3 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटव मरीज..यहां जरा संभलकर रहें

उत्तराखंड में कोरोनावायरस (Coronavirus in uttarakhand) संक्रमण सबसे ज्यादा इन तीन जिलों में फैला है। सावधान रहना बेहद जरूरी है।
May 21 2020 1:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का आंकड़ा 130 की संख्या को पार कर चुका है। जाहिर सी बात है कि यह सोचने का वक्त है और संभलने का वक्त है। ये बात भी सच है कि प्रवासियों के आने से उत्तराखंड में परेशानियां बढ़ी हैं। फिर भी स्थिति को संभालने की कोशिशें हो रही है। इन सबके बीच उत्तराखंड के 3 जिले कोरोनावायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। सिर्फ इन 3 जिलों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 100 से ज्यादा हो गए हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों की। इन 3 जिलों में कोरोनावायरस संक्रमण से हालात बेकाबू होते देख रहे हैं। देहरादून में अब तक 49 कोरोनावायरस संक्रमित के सामने आए हैं। यानी देहरादून में कोरोनावायरस संक्रमण अर्धशतक लगा ही चुका है। इसके अलावा नैनीताल जिले की बात करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 25 केस सामने आए हैं। वही उधमसिंह नगर जिले में अब तक 27 केस कोरोनावायरस संक्रमण के सामने आए हैं। इन तीनों जिलों के आंकड़ों को जोड़ दें तो यह आंकड़ा 100 के पार पहुंचता है। यह आंकड़ा साबित करता है कि उत्तराखंड के इन 3 जिलों में स्थिति कितनी भयानक हो सकती है। हमारी अपील है कि सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें। आगे देखिए उत्तराखंड में कोरोना वायरस के लेटेस्ट आंकड़े

यह भी पढ़ें - अभी अभी- उत्तराखंड में 5 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव...आंकड़ा पहुंचा 131
आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस के अब तक 131 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 49
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 25
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 27
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 05


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home