अभी अभी- उत्तराखंड में 10 नए मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव..493 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोनावायरस (Coronavirus in uttarakhand) बेकाबू होता दिख रहा है। 10 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की खबर आ रही है।
May 28 2020 2:07PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यूं समझ लीजिए कि उत्तराखंड में आपको रोना पांचवा शतक लगाने जा रहा है। यह आंकड़ा 493 पहुंच गया है। आपको बता दें कि बुधवार शाम तक जारी किए गए को रोना भी दिन के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 469 थी, उसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर आज सुबह तक 483 हो गया था। इस बीच 10 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की खबर आ रही है। इसके साथ ही आंकड़ा 493 पहुंच गया है हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है। माना जा रहा है कि तब तक लेटेस्ट 500 को भी छू सकता है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस लगातार जो मामले सामने आ रहे हैं वो प्रवासी लोगों के ही हैं। स्थानीय लोग इक्का-दुक्का ही हैं जो कि कोरोनावायरस संक्रमित हो रहे हैं या फिर प्रवासियों के संपर्क में आ रहे हैं। इधर शासन और प्रशासन के नियम भी मजबूत कर लिए हैं पुलिस टॉप किसी भी जिले में प्रवेश से पहले ही प्रवासी लोगों को क्वॉरेंटाइन किए जाने का प्रबंध है। प्रशासन द्वारा एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन करें और किसी के संपर्क में ना आए। आगे देखिए हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 493 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 21
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 13
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 93
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 35
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 138
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 20
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 54
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 57
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10