उत्तराखंड में बड़ा फैसला..कल से सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे बाजार
उत्तराखंड के लिए आज की एक बड़ी खबर सामने आई है। कल से उत्तराखंड में बाजार सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक खुलेंगे।
May 28 2020 8:53PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के लिए आज की एक बड़ी खबर सामने आई है। कल से उत्तराखंड में बाजार सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक खुलेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने एवं क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मार्किट खुलने के समय को सुबह 7 से सायं 7 बजे तक करने का निर्णय लिया गया। आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक सुबह 7:00 बजे से शाम के 4 बजे तक बाजार खुल रहे थे। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में उत्तराखंड में बाजार खुलने के नियमों में बदलाव किया गया था। लॉकडाउन-1 से लॉकडाउन 4 तक कई बार नियम बदले गए हैं और अब ये फैसला लिया गया है कि उत्तराखंड में बाजार सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक खुलेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को देर शाम मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव के साथ ही शासन के उच्चाधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। मीटिंग में मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के व्यापक निर्देश भी दिये। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मार्केट खुलने के समय को प्रातः 07:00 बजे से सांय 07:00 बजे तक किया जाए।
यह भी पढ़ें - देहरादून की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में आया कोरोना, 3 और आढ़ती निकले पॉजिटिव..दुकानें सील
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 500 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 24
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 13
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 96
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 35
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 139
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 20
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 54
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 57
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10