image: Dehradun containment zone list update

कोरोनावायरस: देहरादून में एक ही दिन में 4 इलाके सील, अब इन जगहों में संभलकर जाएं

देहरादून में कंटेनमेंट जोन (Dehradun containment zone list) की संख्या लगातार बढ़ रही है। गरुवार को एक ही दिन में 4 इलाके सील किए गए हैं। देखिए पूरी लिस्ट
May 29 2020 10:25AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

लेकिन 20 मई से 28 मई के बीच अकेले देहरादून में 7 नए कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। इनमें से चार कंटेनमेंट जोन ऐसे हैं जो गुरुवार 28 मई को बनाए गए। इन चार कंटेनमेंट जोन में तीन देहरादून नगर निगम में है और एक ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में है। आइए पहले इन चार कंटेनमेंट जोन के बारे में आपको बता देते हैं।
1- देहरादून में जिलाधिकारी के आदेश के बाद रेस कोर्स तिराहा के पास का इलाका सील करने के आदेश दिए गए हैं।
2- इसके अलावा संतोवाला घाटी की एक गली भी सील की गई।
3- डांडीपुर मोहल्ले का एक भाग भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है।
4- ऋषिकेश में सिंचाई विभाग के परियोजना खंड स्थित डी ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
बाकी तीन कंटनमेंट जोन के बारे में आगे जानिए

यह भी पढ़ें - अभी अभी- गढ़वाल में दो लोग कोरोना पॉजिटिव..उत्तराखंड में 502 पहुंचा आंकड़ा
यह सभी इलाके सील कर दिए गए हैं और यहां रह रहे लोगों को कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। जहां लोगों को मोबाइल बैंक के जरिए जरूरी खाद्य सामग्री मुहैया करवाई जाएगी। वेन से खरीदारी के लिए भी परिवार के एक ही सदस्य को घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी। इसके अलावा इन चार कंटेनमेंट जून में अगर कोई बैंक, एटीएम या सरकारी ऑफिस है तो उन्हें भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले देहरादून में तीन कंटेनमेंट जोन पहले से ही बने हुए हैं।
1- गुरु रोड, पटेलनगर, देहरादून
2- बैराज कॉलोनी, सिंचाई विभाग, ऋषिकेश
3- एमडीडीए कॉलोनी का ईडब्ल्यूएस ब्लॉक
देहरादून में कंटेनमेंट जोन की शुरुआत 17 मई को एफआरआइ से हुई थी। इसके बाद जमातियों के आने से संक्रमण बढ़ा तो कंटेनमेंट जोन का आंकड़ा बढ़कर सात हो गया


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home